Advertisement
सूबे की उन्नति की मन्नतें मांगीं
आस्था. हाइकोर्ट मजार शरीफ पर तीन दिवसीय जलसा शुरू पटना : हजरत गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह हाइकोर्ट मजार शरीफ पर तीन दिवसीय सालाना जलसा शुक्रवार से शुरू हो गया. पहले दिन राजधानी सहित आस पास व विभिन्न जिलों से आये कई अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर अमन की फरियाद की. सबसे पहले मजार […]
आस्था. हाइकोर्ट मजार शरीफ पर तीन दिवसीय जलसा शुरू
पटना : हजरत गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह हाइकोर्ट मजार शरीफ पर तीन दिवसीय सालाना जलसा शुक्रवार से शुरू हो गया. पहले दिन राजधानी सहित आस पास व विभिन्न जिलों से आये कई अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर अमन की फरियाद की. सबसे पहले मजार शरीफ के कमेटी के सदस्यों ने चादरपोशी की उसके बाद यहां आने वाले जायरीनों ने अपनी ओर से चादर चढ़ाकर मुल्क और सूबे के साथ खुद के लिए मन्नतें मांगी. सालाना जलसे में सबसे पहले सुबह में मजार शरीफ पर कुरआन खानी और मिलाद की रस्म पूरी हुई उसके बाद चादरपोशी की रस्म शुरू हो गयी और यह सिलसिला शाम तक चलता रहा. आज भी यहां पर चादरपोशी बदस्तूर जारी रहेगी.
तीसरे व अंतिम दिन फैजान ए औलिया काॅन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई बड़े लोग शामिल होंगे. उसी दिन शाम में नातिया मुशायरे का भी आयोजन होगा. इसमें बिहारशरीफ के शहजादा शरफुद्दीन फिरदौसी, शमीम मुनन्नमी और उमर नुरानी आदि शरीक होंगे. इससे पहले, पहले दिन चादरपोशी करने वालों में हाइकोर्ट मजार शरीफ परामर्श कमेटी के अध्यक्ष पूर्व आइजी शहाब अख्तर, सचिव खालिद खान, सदस्य आसिफ कमाल, जबीह उल्लाह और अशरफ खान आदि शामिल थे. सचिव मो खालिद ने बताया कि इस मजार में उर्स का आयोजन सौ साल से ज्यादा वक्त से किया जा रहा है.
सबा और फरहा ने भी मांगी दुआ
जुड़वा बहन सबा और फरहा भी यहां पर दुआ मांगने पहुंची. अापस में जुड़ी दोनों बहनों का कहना था कि वे पीर बाबा के पास हाजिरी लगाने आयी हैं. सूबे और मुल्क में अमन और खुशी कायम रहे इसके लिए वे दुआ मांगेंगी.
उसके साथ परिवार के सदस्यगण भी मौजूद थे. राजधानी में उर्स की रस्म की दूसरी कड़ी में हाईकोर्ट के इस मजार पर और उसके बाद फुलवारी शरीफ में यह आयोजन किया जाता है. यहां भी हिंदूओं की संख्या आयोजन में खूब बढ़ चढ़कर होती है. इस मौके पर यहां मेला का आयोजन किया गया है जिसमें झूले, तमाशे के साथ मिठाई और साज सज्जा की दुकानें भी मौजूद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement