Advertisement
करेंट से युवक की मौत, हंगामा
शुक्रवार को हाइटेंशन का जर्जर तार टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने शव के साथ एनएच जाम कर दिया़ बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के हटिया गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना […]
शुक्रवार को हाइटेंशन का जर्जर तार टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने शव के साथ एनएच जाम कर दिया़
बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के हटिया गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार पुराने एनएच 30 के किनारे हटिया गांव के समीप 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार अचानक टूट गया.
तार के अचानक टूटने से वहां भगदड़ की स्थिति मच गयी. इसी दौरान हटिया निवासी अशोक साव का पुत्र मुन्ना कुमार तार के संपर्क में आ गया , जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीणों ने किसी तरह उसे तार के संपर्क से हटा कर पीएचसी लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गांव के समीप ही पुराने एनएच- 30 पर शव को रख कर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर तार के बारे में दो दिन पूर्व ही विभाग के जेइ व एसडीओ को सूचित किया था, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ़ लल्लू मुखिया ने इसे विभाग की लापरवाही बताया. बाद में थानाध्यक्ष के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया. सड़क जाम दोपहर साढ़ ग्यारह बजे से एक बजे तक रहा .
इस बीच मृतक के पिता अशोक साव ने थाने में जेइ राजकुमार प्रसाद व एसडीओ राजेश प्रियदर्शी पर लापारवाही का आरोप मढ़ते हुए में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement