Advertisement
हजयात्रा के लिए ऑनलाइन भी भर सकते हैं आप फॉर्म
पटना : यदि आप हज की मुकद्दस यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो उसके लिए तैयारियां शुरू कर दीजिए. जनवरी महीने में आपके लिए हज का फाॅर्म मुहैया हो जायेगा. इस बार खास तौर पर आप तकनीकी का सकारात्मक प्रयोग करते हुए ऑनलाइन फाॅर्म भी भर सकते हैं. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज, 2017 […]
पटना : यदि आप हज की मुकद्दस यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो उसके लिए तैयारियां शुरू कर दीजिए. जनवरी महीने में आपके लिए हज का फाॅर्म मुहैया हो जायेगा. इस बार खास तौर पर आप तकनीकी का सकारात्मक प्रयोग करते हुए ऑनलाइन फाॅर्म भी भर सकते हैं.
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज, 2017 के कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार को कर की. इसके मुताबिक देश के सभी राज्य की हज कमेटियां दो से 24 जनवरी तक आवेदन ले सकेंगी. हज का आवेदन पत्र और मार्गदर्शिका सभी हज कमेटियों में मुफ्त में उपलब्ध होगी. इसे आप हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. www.hajcommittee.gov.in वेबसाइट पर यह सुविधा आपको दो जनवरी से मिलने लगेगी. हज कमेटी के साथ ही स्टेट हज कमेटी की साइट पर भी उसका लिंक मुहैया कराया जायेगा.
24 जनवरी के पहले का जारी होना चाहिए पासपोर्ट : आवेदकों के पास 24 जनवरी, 2017 या उससे पहले जारी किये गये पासपोर्ट होने चाहिए. इसके साथ ही कम-से-कम 28 जनवरी, 2018 तक वैध भी होना जरूरी है. यह ध्यान रहे कि पासपोर्ट मशीन रिडेबल रहे. बिहार स्टेट हज कमेटी के सीइओ राशिद हुसैन ने बताया कि पटना जिला के हज के इच्छुक व्यक्तियों के लिए बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय से ही आवेदन मिलेगा. इसके साथ ही इस वर्ष पासपोर्ट भी बनाया जा रहा है. फाॅर्म की सुविधा जल्द ही ऑनलाइन मिलने लगेगी.
आप यहां कार्यालय अवधि में बिना किसी शुल्क के पासपोर्ट का आवेदन ऑनलाइन कराकर पासपोर्ट कार्यालय में रिपोर्टिंग की तिथि ले सकते हैं. जिन लोगों के पास हाथ से लिखा हुआ पुराना पासपोर्ट है या पासपोर्ट नवीकरण की आवश्यकता है, वे अपना नया पासपोर्ट बनवाने के लिए यहां से जानकारी और मदद ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement