Advertisement
कनकनी से अभी राहत नहीं
मौसम. छाया रहेगा घना कोहरा, आज और गिरेगा तापमान पटना : बिहार में घने कोहरे से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकतम पारा बढ़ने की जगह गिरता जा रहा है. बुधवार को भी पटना सहित कई शहर शीतलहर की चपेट में रहे. गुरुवार को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना […]
मौसम. छाया रहेगा घना कोहरा, आज और गिरेगा तापमान
पटना : बिहार में घने कोहरे से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकतम पारा बढ़ने की जगह गिरता जा रहा है. बुधवार को भी पटना सहित कई शहर शीतलहर की चपेट में रहे.
गुरुवार को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में भी तेजी से गिरावट होने की संभावना है जिससे राज्य में ठंड बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी दो दिनों तक सुबह में घना कोहरा रहेगा. दिन का पारा चढ़ता-उतरता रहेगा, लेकिन रात का पारा अब सामान्य से ऊपर जाने की संभावना कम है. दिन में धूप आने की संभावना है, लेकिन सुबह में घना कोहरा मात्र तीन किलोमीटर की दूरी के आस-पास रहता है, जो सूर्य की रोशनी को धरती तक नहीं पहुंचने देता है.
बुधवार को धूप 10 बजते ही लगभग निकल गयी. हवा की रफ्तार भी काफी कम थी. इस कारण से लोगों को दिन में कनकनी कम लगी, लेकिन शाम में धूप के हटते ही ठंड बढ़ गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चेन्नई का असर कम होने के बाद भी जम्मू की ओर से आने वाली ठंडी व बर्फीली हवाएं कम नहीं हो रही हैं और पटना के ऊपरी क्षेत्र में एक साइकलोन की तरह बन अटका हुआ है.
पटना. शीतलहर से लोगों की परेशानी को देखते हुए जिलों में बुधवार को 613 जगहों पर अलाव जलाया गया. बुधवार को जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों में अलाव के लिए 15232 किलो लकड़ी जलायी गयी है. इस मद में जिलों को 28 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया . आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि कमजोर वर्ग के लोगों को ठहरने के लिए बेगूसराय में दो, दरभंगा में तीन, पूर्वी चंपारण में एक, नवादा में पांच, भागलपुर में दो, जहानबााद में छह और पटना में 13 रैन बसेरों में अलाव जलाये जा रहे हैं.
इन रैन बसेरों में अब तक 603 लोग आश्रय लिये हुए हैं. अब तक पूरे राज्य में 48 कंबल बांटने की जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 1078 जगहों पर अलाव जलाये गये हैं. दूसरी ओर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने सभी प्रमुख जगहों पर अलाव जलाने का निर्देश जारी किया है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक में बाढ़ राहत वितरण के दौरान लगभग 125 करोड़ रुपये खर्च की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि समिति की बैठक में खर्च की स्वीकृति मिलने से यह रकम राज्य सरकार को आपदा राहत कोष से मिल जायेगी.
पटना. कोहरे की कहर ने सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया है. पटना रूट की आने-जाने वाली सभी ट्रेनें ने नियत समय से घंटों लेट चल रही हैं. प्रतिदिन दो-चार ट्रेनें रद्द और कई ट्रेनें रिशिड्यूल की जा रही हैं. बुधवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस को रद्द और जंकशन, टर्मिनल, पाटलिपुत्र से खुलनेवाली और गुजरने वाली सात ट्रेनों को रिशिड्यूल की गयी. इसमें संघमित्रा, मगध, उधना, पटना-मुंबई सुविधा, पटना-हाटिया, पटना-कोटा, श्रमजीवी और विक्रमशिला एक्सप्रेस शामिल हैं.
हालांकि, राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 5:35 बजे रवाना की गयी. वहीं, तूफान एक्स व ब्रह्मपुत्र मेल रद्द हो गयी. गुरुवार को दिल्ली स्टेशन से खुलने राजधानी एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र जंकशन से खुलनेवाली संघमित्रा एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी. वहीं, ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्री परेशान हैं. इन्हें कई बार भूखे-प्यासे ही सफर करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement