Advertisement
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
पटना : ठंड का असर पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस अस्पतालों के ओपीडी पर भी देखने को मिल रहा है. खासकर ठंड के कारण होनेवाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. आम दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या दोगुणा हो गयी है. सामान्य दिनों में ओपीडी में 12 […]
पटना : ठंड का असर पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस अस्पतालों के ओपीडी पर भी देखने को मिल रहा है. खासकर ठंड के कारण होनेवाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. आम दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या दोगुणा हो गयी है. सामान्य दिनों में ओपीडी में 12 सौ से 13 सौ मरीज आते हैं. लेकिन, मंगलवार को ओपीडी में 1847 मरीज पहुंचे. आम दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़ोतरी का कारण ठंड है. मरीजों की भीड़ बढ़ने से पीएमसीएच अस्पताल के ओपीडी में गहमा-गहमी का माहौल रहा. इसको लेकर चिकित्सा कर्मी भी परेशान रहें.
सदर अस्पताल के बच्चा रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, हड्डी रोग विभाग में सबसे अधिक मरीज पहुंचे. ओपीडी के अन्य विभागों में भी मरीजों की संख्या अधिक रही. बच्चा रोग विभाग में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित बच्चों को लेकर मरीज अधिक पहुंचे. हड्डी रोग विभाग में ठंड के कारण हड्डी के जोड़ों में दर्द बढ़ने की शिकायत के सर्वाधिक मरीज पहुंचे. ओपीडी विभाग में भी सर्दी-खांसी, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, ब्ल्ड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित मरीज पहुंचे. उल्टी, दस्त की शिकायत के भी मरीज बढ़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement