पटना: मीठापुर निवासी पवित्र से उसका पति अमित अक्सर पैसे की मांग करता था. पैसे ना देने पर वह पवित्र की पिटाई करने के साथ उसके सामने पांच साल के सगे बेटे आयुष को जाने से मारने की धमकी देता था. जिसके कारण वह हर माह अपने पिता से पैसे मांग करती थी. उक्त बात पवित्र के पिता दिलीप कुमार सिंह ने कही.
2013 में डेढ़ लाख की वसूली : दिलीप का कहना है कि अमित अक्सर पैसे के लिए पवित्र को परेशान करता था. पैसा ना देने पर वह अपने सगे भाई संतोष के साथ मिल कर उसकी पिटाई करता था. 2013 में बिजनेस करने के नाम पर अमित ने पवित्र के माध्यम से 6 शिफ्ट में डेढ़ लाख से अधिक रुपये लिये.
एक लाख के लिए की गयी हत्या : छत्तीसगढ़ निवासी दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि 15 जनवरी 2014 को अमित व पवित्र उसके पास आये थे. उन्होंने एक लाख रुपये की मांग की. लेकिन उन्होंने पैसा देने में अपनी असमर्थता जाहिर की. जिसके बाद 18 जनवरी को वह पटना वापस आ गये. पवित्र ने 13 तारीख को फोन के माध्यम से कहा कि यदि पैसा नहीं मिला तो उसे जान से मार दिया जायेगा. दिलीप कुमार ने पैसे का इंतजाम करने के लिए कुछ समय मांगा. लेकिन, 15 जनवरी को पवित्र के मकान मालिक देवाशीष का फोन आया कि उसकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही.
बेटे को जान से मारने की दी थी धमकी दिलीप कुमार का कहना है कि अमित पैसे के लिए अक्सर अपने 5 साल के सगे बेटे आयुष को मारने की धमकी देता था. इस तरह की धमकी की बात सुन कर पवित्र ने आठ माह पहले आयुष को नानी के पास छत्तीसगढ़ भेज दिया. मां-बेटे के बीच बातचीत बंद करने के लिए अमित ने तीन माह पहले पवित्र से मोबाइल फोन छीन लिया. जिसके बाद वह ऑफिस के फोन से आयुष से बात करती थी.
क्या है मामला
जक्कनपुर थाने के मीठापुर बी एरिया के बंगाली रोड निवासी देवाशीष गुप्ता के मकान में रहने वाले अमित ने वेलेंटाइन डे का जश्न मनाने के बाद अपनी पत्नी पवित्र उर्फ शिल्पी (25) की गला दबा कर हत्या कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि अमित की तलाश पुलिस संभावित ठिकानों के साथ ही उसके स्थानीय निवास पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. जल्द ही पुलिस हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी.