22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: तीन दिनों में 50 लोगों की मौत

पटना : पूरे प्रदेश में हड्डी को गला देने वाली ठंड पड़ रही है. इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 19 और लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार दरभंगा में चार, सीतामढ़ी में तीन, पूर्वी चंपारण, िशवहर, समस्तीपुर, लखीसराय में दो-दो और जमुई, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व […]

पटना : पूरे प्रदेश में हड्डी को गला देने वाली ठंड पड़ रही है. इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 19 और लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार दरभंगा में चार, सीतामढ़ी में तीन, पूर्वी चंपारण, िशवहर, समस्तीपुर, लखीसराय में दो-दो और जमुई, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व नवादा में एक-एक लोग की मौत हो गयी है.

इससे पहले रविवार तक 31 लोगों की ठंड से जान जा चुकी है. इस तरह िपछले तीन िदनों में ठंढ से राज्य में 50 लोगों की मौत हो गयी है. राजधानी पटना में दो किलोमीटर क्षेत्र के ऊपरी लेयर में तेज ठंडी हवा बह रही है. वहीं पूर्णिया व गया शीतलहर की चपेट में आ गये हैं. रविवार के मुकाबले सोमवार को थोड़ी धूप खिली, लेकिन शाम के चार बजते ही बर्फीली हवा तेज हो गयी और पटना का अधिकतम तापमान सात डिग्री व न्यूनतम पारा सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. वहीं गया का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री कम, पूर्णिया का अधिकतम तापमान 20.8 रहा, जो सामान्य से छह डिग्री कम और भागलपुर का अधिकतम पारा 17.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से सात डिग्री कम है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अधिकतम पारा गिरने के कारण ठंड बढ़ी हुई हैं. क्योंकि धूप धरती तक सीधी नहीं पहुंच रही है, लेकिन अगले दो दिनों में आसमान साफ होने की संभावना है. साइकलोन का असर : बिहार में दाे दिनों तक रहेगा कोहरा. बिहार में अभी सुबह में अगले दो दिनों तक कोहरा रहने की संभावना है. वरदा साइकलोन का असर बिहार तक रहेगा और इसकी नमी यहां तक पहुंचेगी. क्योंकि साइकलोन के हिट करने के बाद वहां से इधर गरम हवा आयेगी और दूसरी ओर से काश्मीर में बर्फबारी के बाद ठंडी हवा बह रही है, जो कोहरे को कायम रखने में मदद करेगी.

सबसे अधिक नवादा में मौत

जिला मौत

नवादा 05

गया 04

समस्तीपुर 04

दरभंगा 04

सीतामढ़ी 03

भोजपुर 03

मधेपुरा 03

बेगूसराय 03

पूर्वी चंपारण 02

लखीसराय 02

वैशाली 02

जिला मौत

पटना 02

नालंदा 02

मुजफ्फरपुर 02

शिवहर 02

जमुई 01

जहानाबाद 01

रोहतास 01

औरंगाबाद 01

सुपौल 01

कटिहार 01

खगड़िया 01

12 दिसंबर का पारा

शहर अिध़ न्यू.

पटना 18.0 12.0

गया 19.5 10.2

भागलपुर 17.6 10.5

पूिर्णया 20.8 10.0

मुजफ्फरपुर 17.4 9.0

रांची 26.0 11.0

िदल्ली 23.0 11.0

बोले मंत्री, मौतों की जांच करायेगी सरकार

पटना. आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि ठंड से मौत की जांच करायेंगे. यदि वास्तव में किसी की ठंड से मौत हुई है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सरकार इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी. साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रावधान के अनुसार चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. वे बेली रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. ठंड से 31 लोगों की मौत संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक विभाग को किसी जिले में ठंड से मौत की सूचना नहीं है, लेकिन सरकार समाचार पत्रों में छपी खबर के आधार पर मुख्यालय स्तर के अधिकारी से जांच करायेंगे.

ठंड से बचाव के लिए जिलों में अलाव की व्यवस्था संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जिलों से मिले प्रतिवेदन के अनुसार यह निराशाजनक है. जिलों को समय रहते अलाव जलाने के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इसके बावजूद यदि ठंड से लोग मरें तो दुर्भाग्य कहा जायेगा. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जिलों को अलाव जलाने के लिए पैसे दिये गये थे, लेकिन इस मद की राशि पूर्व के वर्ष में खर्च नहीं किये गये. मंत्री ने कहा कि प्रभारी मंत्रियों को पत्र लिखकर आग्रह करेंगे कि संबंधित जिलों में अलाव जलाने की गंभीरता से समीक्षा करें. जिलों से अलाव जलाने के स्थल की सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी करते हुए कहा कि अलाव जलाने वाले जगहों का औचक निरीक्षण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें