पटना : आधुनिक नागरिक सेवा के लिए चल रही इ-म्युनिसिपैलिटी वेबसाइट सेवा के तर्ज पर नगर विकास व आवास विभाग अब नया एडवांस एप लांच करने की तैयारी में है. एबीएम नॉलेज वेयर कंपनी ने इस एप को तैयार किया है. विभाग इसे इ-म्युनिसिपैलिटी की वेबसाइट की तरह ही लोगों को ऑनलाइन सेवा देने के […]
पटना : आधुनिक नागरिक सेवा के लिए चल रही इ-म्युनिसिपैलिटी वेबसाइट सेवा के तर्ज पर नगर विकास व आवास विभाग अब नया एडवांस एप लांच करने की तैयारी में है. एबीएम नॉलेज वेयर कंपनी ने इस एप को तैयार किया है. विभाग इसे इ-म्युनिसिपैलिटी की वेबसाइट की तरह ही लोगों को ऑनलाइन सेवा देने के लिए जारी करेगा. एप के माध्यम में लोग ऑनलाइन जन्म-मृत्यु, होल्डिंग टैक्स जमा करने और भवन के ऑनलाइन नक्शा का आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा कुल 11 तरह की सुविधा इस एप पर उपलब्ध होंगी. जानकारी के अनुसार इ-म्युनिसिपैलिटी की वेबसाइट बनानेवाली कंपनी ने ही इस एप को तैयार किया है. इसका दो माह से ट्रायल विभाग व स्पर के स्तर पर हो रहा है.
55 नगर निकायों में राज्य सरकार ने इ-म्युनिसिपैलिटी की शुरुआत की है. पटना नगर निगम में इसे जुलाई में लांच किया गया था. अभी इसके माध्यम से जन्म-मृत्यु, नक्शा आवेदन, होल्डिंग टैक्स, आरटीआइ की सुविधा चालू की गयी है. अब तक कुल 549 लोगों ने सिटीजन लॉगिन की सुविधा ली है. हालांकि, विभाग का प्रोजेक्ट है कि इस वेबसाइट पर आगे ट्रेड लाइसेंस, रेंट लीज, कानूनी कार्रवाई सहित अन्य 11 सुविधाओं को लांच किया जाये, ताकि काम पेपर लेस वर्क की ओर बढ़े. खगौल नगर निकाय में ट्रायल हो रहा है.
कैसे फायदेमंद होगा एप
सबसे पहले जब एप को लांच किया जायेगा, तो विभाग व नगर निगम की वेबसाइट पर इसके लिंक दिये जायेंगे. इसके अलावा गूगल प्ले पर भी यह एप मौजूद रहेगा. एप बनानेवाली कंपनी के अधिकारी बताते हैं कि एप का फायदा ऑनलाइन आवेदन के साथ उसकी फाइल ट्रैकिंग करने में भी होगी. लोगों एप के माध्यम से उनके आवेदन की स्थिति के बारे में भी पता होगा. फाइल किस अधिकारी के पास लटका हुआ है, इसकी जानकारी भी मिल पायेगी. इससे लोगों को उस अधिकारी से संपर्क करने व फाइल के रोकने का कारण जानने में आसानी होगी.