Advertisement
पइन उड़ाही में अनियमितता का आरोप लगा किसानों ने किया हंगामा
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के कोल्हाचक स्थित दरधा नदी के पास से मोरियावां तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा की जा रही पइन उड़ाही में अनियमितता का आरोप लगा मोरियावां के किसानों ने रविवार की दोपहर जमकर हंगामा किया और सड़क पर प्रदर्शन किया. इस कारण तत्काल काम बंद कर देना पड़ा. इधर ग्रामीणों ने लघु […]
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के कोल्हाचक स्थित दरधा नदी के पास से मोरियावां तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा की जा रही पइन उड़ाही में अनियमितता का आरोप लगा मोरियावां के किसानों ने रविवार की दोपहर जमकर हंगामा किया और सड़क पर प्रदर्शन किया.
इस कारण तत्काल काम बंद कर देना पड़ा. इधर ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी के आने तक काम करने देने से मनाही कर दी. मौके पर मौजूद काम करा रहे मुंशी वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त काम लघु सिंचाई विभाग से हो रहा है. लघु सिंचाई विभाग के किसी अधिकारी से संपर्क न हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका. जानकारी के अनुसार बीते करीब एक सप्ताह से कोल्हाचक स्थित दरधा नदी के पास से मोरियावां तक पइन उड़ाही का काम चल रहा है. फिलहाल भेड़गावां मोड़ तक उड़ाही का काम हो गया. इधर रविवार को दोपहर मोरियावां के मृत्युंजय कुमार, संजीव कुमार, रिपु सिंह, विनय सिंह, अजीत सिंह, आनंद शर्मा, प्रभात रंजन आदि दर्जनों किसान मौके पर पहुंच गये और पइन उड़ाही में अनियमितता व खानापूर्ति करने का आरोप लगा हंगामा करने लगें.
इस कारण उड़ाही का काम बंद कर देना पड़ा. आरोप था कि पइन उड़ाही के कार्य से संबंधित कोई शिलापट्ट भी यहां नहीं लगाया गया है. इस तरह की उड़ाही से खेतों का पटवन संभव नहीं है. किसानों ने कहा कि जब तक लघु सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी यहां नहीं आतें तब तक उड़ाही का काम नहीं होने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement