22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नालंदा में बस पलटने से 6 की मौत, 25 घायल, सरकार ने की चार- चार लाख मुआवजे की घोषणा

पटना. बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में शनिवार को बस पलटने से 6 लोगों की मौत हो गयी, जबिक करीब 25 लोग घायल हो गये है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बस बिहारशरीफ से बिंद के कतराही जा […]

पटना. बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में शनिवार को बस पलटने से 6 लोगों की मौत हो गयी, जबिक करीब 25 लोग घायल हो गये है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बस बिहारशरीफ से बिंद के कतराही जा रही थी.

बिहार सरकार ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को चार- चार लाख मुआवजा देनी की घोषणा की है.

घटना के बारे में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस ओवरलोडेड थी और उसकी गति तेज थीे. ओवर टेक करने के दौरान बिंद के झगहुआ के पास ड्राइवर के नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ. बस सड़क के किनारे खाई में पलट गयी. घटना शाम लगभग पांच बजे की है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से राहत कार्य शुरू किया. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर जिले से डीएम त्यागराजन, डीडीसी कुंदन कुमार, एसपी कुमार आशीष और एसडीओ सुधीर कुमार ने पहुंचे और स्थिति का जायदा लिया. बस का चालक और खलासी फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें