Advertisement
वीडियो फुटेज में नहीं मिला गैलरी से फेंकने का साक्ष्य
साढ़े आठ करोड़ की उत्तरपुस्तिका घोटाले के आरोपित के तीसरे तल्ले की गैलरी से गिर कर मौत का मामला पटना : कोतवाली थाने में दर्ज साढ़े आठ करोड़ की उत्तरपुस्तिका घोटाले के आरोपित दिवाकर प्रसाद को तीसरे तल्ले की गैलरी से फेंकने के मामले में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में कोई भी ऐसा साक्ष्य […]
साढ़े आठ करोड़ की उत्तरपुस्तिका घोटाले के आरोपित के तीसरे तल्ले की गैलरी से गिर कर मौत का मामला
पटना : कोतवाली थाने में दर्ज साढ़े आठ करोड़ की उत्तरपुस्तिका घोटाले के आरोपित दिवाकर प्रसाद को तीसरे तल्ले की गैलरी से फेंकने के मामले में सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में कोई भी ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है, जो उनके बेटे विक्रम उर्फ विक्की के बयान की पुष्टि करता है. यह खुलासा उस समय हुआ, जब बहादुरपुर पुलिस ने उनके घर में लगाये गये चार सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला. एक सीसीटीवी कैमरा गेट पर बाहर की ओर, दूसरा प्रवेश करने के बाद, तीसरा सीढ़ी पर और चौथा सीसीटीवी कैमरा छत पर लगा हुआ है.
लेकिन, इन तमाम सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में कहीं भी पुलिस की ओर से दिवाकर प्रसाद के साथ मारपीट व गैलरी से फेंकने की तसवीर नहीं है.
इधर, दिवाकर प्रसाद के बेटे ने कल यह आरोप लगाया था कि सीसीटीवी कैमरे इसलिए ले जाया गया है. ताकि, साक्ष्य को मिटाया जा सकें. जबकि, पुलिस ने बताया था कि जब तक सीसीटीवी कैमरे की छानबीन नहीं की जायेगी, तब तक उनके आरोप की पुष्टि कैसे होगी? विदित हो कि विक्रम के बयान पर बहादुरपुर थाने में कोतवाली थाने के देवकांत वर्मा समेत छह पुलिसकर्मियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और मामला दर्ज होने के बाद जांच करने के लिए पुलिस की टीम ने उनके घर पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे को जब्त कर ली थी.
पटना : टावर व्यवसायी रंजय सिंह के मोबाइल का सीडीआर पुलिस ने निकाला है और उसका अध्ययन कर रही है. इसमें तीन नंबर पुलिस के हाथ लगे है, जिसे पुलिस संदिग्ध मान रही है. पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था. लेकिन, दोनों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को छोड़ दिया गया.
अब पुलिस उन तीनों मोबाइल नंबर के मालिक की जानकारी लेकर उनकी भूमिका के संबंध में छानबीन कर रही है. हालांकि, इस मामले में पुलिस को अभी विशेष सफलता नहीं मिली है. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि छानबीन जारी है और जल्द ही पुलिस निष्कर्ष तक पहुंच जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement