Advertisement
पुनपुन में पौष खरमास मेला 16 दिसंबर से
14 जनवरी तक चलेगा मेला, आयोजन के लिए बनायी गयी टीम पटना : पुनपुन पाैष खरमास मेला के सफल संचालन और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेला 16 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा. मेला क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के […]
14 जनवरी तक चलेगा मेला, आयोजन के लिए बनायी गयी टीम
पटना : पुनपुन पाैष खरमास मेला के सफल संचालन और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेला 16 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा. मेला क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को मेला अवधि तक एक नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी अपने स्तर से जरूरत के मुताबिक रोस्टरवार दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करेंगे.
रेल विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को पुनपुन स्टेशन के प्लेटफाॅर्म, विश्रामगृहों एवं शौचालयों की सफाई करने का निर्देश दिया है. पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व की भांति मेला परिसर में अपना स्टॉल लगाया जायेगा. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मसौढ़ी द्वारा मेला अवधि में हमेशा बिजली सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पुनपुन मेला क्षेत्र में संपूर्ण मेला तक चिकित्सकों का रोस्टर बना कर शिविर लगायेंगे.
अधिकारियों को िदया गया िजम्मा : डीएम
पुनपुन में खरमास मेले को लेकर सुरक्षा व सुविधा की पूर्ण तैयारी कर ली गयी है. सभी अधिकारियों को जिम्मेवारी भी सौंप दी गयी है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement