Advertisement
ब्याज सहित छह लाख रुपये की हेराफेरी
बाढ़ : तीन वर्ष पूर्व विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से निकाले गये छह लाख की राशि का कोई अता-पता नहीं मिल रहा है, वहीं खर्च का अभिलेख भी उपलब्ध नहीं है. मामला पंडारक प्रखंड के चकजलाल गांव स्थित मध्य विद्यालय का है. शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जांच कर प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारियों को भेजा गया है. […]
बाढ़ : तीन वर्ष पूर्व विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से निकाले गये छह लाख की राशि का कोई अता-पता नहीं मिल रहा है, वहीं खर्च का अभिलेख भी उपलब्ध नहीं है. मामला पंडारक प्रखंड के चकजलाल गांव स्थित मध्य विद्यालय का है. शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जांच कर प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारियों को भेजा गया है. आरोपित शिक्षिका पर अब तक विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में शिक्षिका द्वारा छात्रवृत्ति मद में 5 लाख 50 हजार तीन सौ रुपये की निकासी की गयी थी, जिसका विवरण रोकड़ पंजी में दर्ज है, लेकिन राशि वितरण का कोई भी अभिलेख इस विद्यालय में नहीं है. वही शिक्षिका संगीता सिन्हा ने बैंक खाते में जमा ब्याज की राशि 47 हजार रुपये मिट्टी भराने के नाम पर निकाले, लेकिन काम नहीं हुआ.
इस मामले को लेकर 22 जुलाई, 2014 को तत्कालीन बीइओ ने भी जांच की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.बाद में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत करने के बाद पंडारक के शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र सिंह ने मामले की फिर से जांच की, जिसमें उन्होंने मामले को गबन बताया.आरोपित शिक्षिका फिलहाल पटना के मछुआ टोली स्थित बालक मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement