पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में कार्यरत सेवादारों का बीते नौ नंबवर से जारी धरना गुरुवार को प्रबंधक कमेटी के साथ हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया.
कमेटी के लोगों ने कहा कि नवंबर माह से जो सेवादार किराये के मकान में रह रहे हैं, उनका तीन हजार रुपये प्रति माह किराया वेतन में ही भुगतान होगा. प्रबंधक कमेटी के साथ वार्ता में सेवादारों में सरदार कुलवंत सिंह पप्पू, नारायण सिंह, मनप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह, अजैब सिंह, किशन सिंह, बलवीर कौर, रीता कौर,उषा देवी, फूला देवी, अशोक राम, मदन सिंह आदि शामिल थे.
प्रतिमा को हटाने का विरोध पटना सिटी. मंगल तालाब गेट पर स्थित महात्मा गांधी व नेता जी सुभाष चंद्र की प्रतिमाओं को हटा कर वाटिका में स्थापित करने के प्रशासनिक फैसले का विरोध गुरुवार को भी नागरिकों व नेताओं ने किया. प्रशासन टीम जब प्रतिमा हटाने पहुंची, तो भाकपा माले के नसीम अंसारी, इनौस राज्य पर्षद राम नारायण सिंह, रामबाबू, ललन यादव व शंभुनाथ मेहता ने भूमि उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन व अंचलाधिकारी से वार्ता की.
वार्ता के बाद यह तय हुआ कि प्रतिमा वाटिका में न ले जाकर बिजली ऑफिस से सट कर सड़क की तरफ रुख कर स्थापित की जाये. हालांकि, वहां पर प्रशासन की ओर से चल रहे औषधालय को हटाया गया.
प्रशासन के फैसले पर रघुनाथ प्रसाद यादव व नसीम अंसारी ने आक्रोश जताया है. इधर, पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने भी एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें गांधी व नेताजी की प्रतिमाएं नहीं हटाने का आग्रह किया गया है. ज्ञापन की प्रतिलिपि आयुक्त व जिलाधिकारी को भी भेजी गयी है.