Advertisement
तालिमी इदारे हज यात्रा के लिए करेंगे जागरूक
10 हजार को हज पर ले जाने का टारगेट बिहार स्टेट हज कमेटी ने भेजी सभी इदारे को गाइडलाइन पटना : 2017 में बिहार से 10 हजार लोग हज का मुकद्दस सफर तय करेंगे. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इसके लिए विशेष प्लानिंग पर काम कर रहा है. इसके तहत बुद्धिजीवियों के साथ ही तालिमी इदारे विशेष […]
10 हजार को हज पर ले जाने का टारगेट
बिहार स्टेट हज कमेटी ने भेजी सभी इदारे को गाइडलाइन
पटना : 2017 में बिहार से 10 हजार लोग हज का मुकद्दस सफर तय करेंगे. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इसके लिए विशेष प्लानिंग पर काम कर रहा है. इसके तहत बुद्धिजीवियों के साथ ही तालिमी इदारे विशेष जागरूकता अभियान चलायेंगे ताकि इस टारगेट को पूरा किया जाये. इसके तहत विशेष रूप से तमाम अइम्मा मसजिद और खतीब हजरात, दीनी और मिल्ली एदारों के जिम्मेदार और उलमा ए कराम राज्य स्तर पर हज जागरूकता अभियान प्रारम्भ करेंगे. वे हज के इच्छुक व्यक्ति से जल्दी अपना अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट बनवाने की ओर ध्यान आकृष्ट करायेंगे ताकि समय से हज का फार्म भरा जा सके.
इस संबंध में बिहार राज्य हज समिति का पटना कार्यालय पूरे अभियान की अगुवाई करेगा. हज के इच्छुक बहुत से लोग समय से पासपोर्ट उपलब्ध नहीं होने से फार्म नहीं भर पाते हैं, जिससे हज यात्रा से वंचित रह जाते हैं. बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय से संबंधित सभी जिलों के पदाधिकारियों को कहा गया है कि वह अपने अपने जिला में हज के लिए पासपोर्ट बनवाने में सहयोग करेंगे. बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष मो इलियास उर्फ सोनू बाबू ने बताया कि सभी संबंधित इदारे को इस संबंध में काम शुरू करने के लिए कहा गया है.
जहांगीर बुली की मजार पर कल जलसा
पटना : हजरत नवाब जहांगीर बुली खां उर्फ दाताबाज बहादुर शाह रहमतुल्लाह अलैह मजार शरीफ का सालाना जलसा 9 दिसंबरको धूमधान से मनाया जायेगा. जलसे की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को शाम छह बजे गोल घर के पीछे मजार शरीफ परमिलाद होगी उसके बाद शुक्रवार
की रात में पौने नौ बजे चादरपोशी होगी. इसके बाद कव्वाली सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. बैंक रोड स्थित मजार शरीफ के सदस्य गुलाम रसूल ने बताया कि इस जलसे में दूर दराज से बड़े बड़े आलिम उलेमा भी शिरकत करेंगे.
सभी जिलों में डीएम-एसपी करेंगे सहयोग
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने पटना के अलावा सभी जिलों में डीएम और एसपी को निर्देश दिया है कि वे हज यात्रियों के लिए जागरूकता के बाद पासपोर्ट बनवाने में सपोर्ट करेंगे.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने बताया कि पासपोर्ट बनवाने के लिए डीएम और एसपी सभी जिले में अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों और संगठनाें का को को-आर्डिनेट करेंगे. वे सभी परेशानियों को हल करेंगे और लोगों को इस मुकद्दस सफर में जाने में अपना भी योगदान देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement