पटना सिटी : जलापूर्ति पंप दुरुस्त होने के बाद भी जलापूर्ति पाइप फटे होने के कारण पीने के पानी के लिए पंद्रह हजार आबादी को चक्कर लगाना पड़ रहा है. दरअसल मामला यह है कि चौकशिकारपुर उपरि सेतु के निर्माण कार्य के दरम्यान रविवार को चौकशिकारपुर नाला पर स्थित बोरिंग का जलापूर्ति पाइप फट गया है.
पाइप फट जाने की वजह से करीब पंद्रह हजार की आबादी को पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. तीन वार्डो के एक दर्जन मुहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को सूचना दी गयी है. इसके बाद भी पाइप मरम्मत का काम नहीं हो पाया है.
इन मुहल्लों में है संकट
जलापूर्ति पाइप फटने की वजह से तीन वार्डो में पड़नेवाले रसूलपुर, हरनाहा टोला, फसाद की मैदान,दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन व चौकशिकारपुर समेत एक दर्जन मुहल्लों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोग ठेला पर दूसरे मुहल्लों से पानी भर कर ला रहे हैं. इधर, भाजपा व्यवसाय मंच के आलोक साह ने चेतावनी दी है कि सोमवार तक जलापूर्ति सुचारु ढंग से बहाल नहीं हुई, तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन चलाया जायेगा. संकट ङोल रहे लोगों का आक्रोश विभाग के खिलाफ बढ़ता जा रहा है.