पटना: 6 दिसंबर के दिन बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर जहां विश्व हिंदू पर्षद और बजरंग दल ने जहां शौर्य दिवस के रूप में मनाया वहीं भारतीय मोमिन फ्रंट ने इसे शहादत दिवस के तौर पर याद किया.
विहिप और बजरंग दल की आेर से कारगिल चौक पर शौर्य दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए राम जन्मभूमि पर भव्य निर्माण के लिए संकल्प व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. वहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर बाद में औपचारिकता पूरी करने के बाद सभी को छोड़ दिया गया. दक्षिण बिहार प्रांत के सह मंत्री सुग्रीव प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार अलग से संसद का सत्र बुलाये.
उन्होंने कहा कि जब शाह बानो मामले में सरकार अलग से संसद का सत्र चला सकती है तो राम मंदिर के लिए क्यों नहीं. मौके पर महानगर कोषाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. इधर भारतीय मोमिन फ्रंट की ओर से गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर मंगलवार दिन में एक दिवसीय धरना दिया गया और वक्ताओं ने कहा कि हमलोग हर साल धरना के माध्यम से बाबरी मस्जिद की शहादत काे काला दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं. महबूब आलम अंसारी ने कहा कि वह दिन कौन भूलेगा जब मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया. वह भी संविधान निर्माता के महापरिनिव्वाण दिवस के मौके पर ही. मौके पर देवेंद्र कु सिंह, डा एमएनवाब आदि मौजूद थे.