जहां इंटर का मॉडल पेपर जनवरी के पहले सप्ताह में वेबसाइट पर डाला जायेगा, वहीं मैट्रिक का मॉडल पेपर जनवरी के दूसरे सप्ताह में वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा. इसके बाद परीक्षार्थी वेबसाइट से मॉडल पेपर डाउनलोड कर अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं. मॉडल पेपर में ओएमआर शीट और थ्योरी के प्रश्नों की प्रैक्टिस के लिए कई सेट डाले जा रहे हैं.
Advertisement
जनवरी में मिलेगा मैट्रिक व इंटर का मॉडल पेपर
पटना. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थी अच्छा प्रदर्शन कर पायें, इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में मॉडल पेपर जोर-शोर से तैयार किये जा रहे हैं. इस बार परीक्षार्थी को मॉडल पेपर के लिए इंतजार नहीं करना होगा. परीक्षा के डेढ़ महीने पहले समिति की ओर से मॉडल पेपर को समिति की वेबसाइट […]
पटना. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थी अच्छा प्रदर्शन कर पायें, इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में मॉडल पेपर जोर-शोर से तैयार किये जा रहे हैं. इस बार परीक्षार्थी को मॉडल पेपर के लिए इंतजार नहीं करना होगा. परीक्षा के डेढ़ महीने पहले समिति की ओर से मॉडल पेपर को समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.
अनुभवी शिक्षकों की ली जा रही मदद : मॉडल पेपर से परीक्षार्थियों को फायदा हो, इसके लिए समिति की ओर से अनुभवी शिक्षकों की मदद ली जा रही है. पटना के कुछ चुनिंदा कॉलेज और स्कूलों के सब्जेक्ट एक्सपर्ट शिक्षकों से माॅडल पेपर तैयार करवाया जा रहा है. हर विषय के लिए पांच सेट तैयार किया जायेगा. हर सेट में परीक्षा के पैटर्न की तरह ही प्रश्न पत्र सेट दिया रहेगा. इससे परीक्षार्थी अपने समय का भी ख्याल रखने का अभ्यास कर पायेंगे.
नहीं निकलेगी हार्ड कॉपी : मैट्रिक और इंटर, 2017 की परीक्षा के लिए समिति इस बार मॉडल पेपर केवल वेबसाइट पर ही जारी करेगी. किसी भी विषय के मॉडल पेपर की हार्ड कॉपी नहीं निकाली जायेगी. सभी आवश्यक सूचनाएं वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी.
प्रैक्टिस सेट से तैयारी में मिलेगी मदद
मॉडल पेपर जल्द ही तैयार हो जायेगा. जनवरी के प्रथम सप्ताह में मॉडल पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. परीक्षार्थी मॉडल पेपर डाउनलोड करके अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. प्रैक्टिस के लिए कई सेट दिये जायेंगे.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement