23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल मई तक सरपट चलने लगेंगे वाहन

पटना: फुलवारी-एम्स सड़क पर सरपट चलने में अभी कम-से-कम पांच माह और इंतजार करना होगा. फुलवारी-एम्स फोर लेन सड़क पर मई से लोगों को सुविधा मिलेगी. फिलहाल सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण यह सड़क छाेटे-बड़े वाहनों के लिए भी खतरनाक है. चालकों को हर समय भय बना रहता है. वे दुर्घटना की आशंका […]

पटना: फुलवारी-एम्स सड़क पर सरपट चलने में अभी कम-से-कम पांच माह और इंतजार करना होगा. फुलवारी-एम्स फोर लेन सड़क पर मई से लोगों को सुविधा मिलेगी. फिलहाल सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण यह सड़क छाेटे-बड़े वाहनों के लिए भी खतरनाक है. चालकों को हर समय भय बना रहता है. वे दुर्घटना की आशंका से सहमे रहते हैं. फुलवारी-एम्स के बीच कंक्रीट की फोर लेन सड़क का निर्माण होना है. चार किलोमीटर सड़क का निर्माण काम अगस्त, 2016 में पूरा होना था, लेकिन सड़क निर्माण करनेवाली एजेंसी की सुस्ती के कारण बरसात खत्म होने के बाद एजेंसी द्वारा काम शुरू हुआ.
टूलेन बनाने का हो रहा काम : फुलवारी-एम्स के बीच फोर लेन सड़क में एजेंसी द्वारा टूलेन सड़क बनाने का काम हो रहा है. लगभग चार किलोमीटर टूलेन बनाने का काम भी दिसंबर तक पूरा करना है, लेकिन अभी तक मात्र डेढ़ किलोमीटर सड़क की ढलाई हुई है. दिसंबर समाप्त होने में 25 दिन शेष है. काम की जो रफ्तार है, इससे नहीं लगता कि बचे हुए समय में ढाई किलोमीटर टूलेन बनाने का काम पूरा हो पायेगा. टूलेन पूरा होने के बाद दूसरे साइड में काम शुरू होगा.
मई तक काम होगा पूरा : फुलवारी-एम्स के बीच फोर लेन सड़क मई तक कंपलीट होने की संभावना है. इसके बाद ही लोगों को सहूलियत मिलेगी. फुलवारी-एम्स सड़क अनिसाबाद-औरंगाबाद नेशनल हाइवे का हिस्सा है. अनिसाबाद से औरंगाबाद तक 10 मीटर सड़क चौड़ी होगी. केवल फुलवारी-एम्स के बीच फोर लेन सड़क बनना है. अनिसाबाद से अरवल तक सड़क निर्माण का काम डीआरए एंड एसएनपी एजेंसी कर रही है. अरवल से औरंगाबाद तक मोंटेक कारलो कंपनी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें