पार्टी प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि देश में कैशलेस इकोनोमी की बात करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी ने जमीन खरीद में कैश का उपयोग किया. मुंह में कैशलेस और भुगतान में कैश का उपयोग ही भाजपा की असली चेहरा है. उन्होंने कहा कि जब तक जमीन खरीद में पैसे की घोषणा के लिए भाजपा से प्रतिदिन छह दिनों तक एक-एक प्रश्न करेंगे. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि पीएम की नोटबंदी की घोषणा के समय में ही नकद भुगतान कर भाजपा ने पूरे देश में जमीन की खरीद की है. जमीन खरीद में जवाब देने से बचने के लिए भाजपा ने विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने दिया.
Advertisement
विस चुनाव ही क्यों, हिम्मत है तो भाजपा लोस चुनाव करा ले
पटना: भाजपा ने पूरे देश में अपनी पार्टी की ऑफिस के लिए 675 जिलों में काला धन से जमीन खरीदी है. भाजपा बताए कि जमीन खरीद के लिए किस स्रोत से पैसा लाया. पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बहुरूपिया हैं. वे कभी अपने को फकीर तो कभी व्यापारी कहते हैं. […]
पटना: भाजपा ने पूरे देश में अपनी पार्टी की ऑफिस के लिए 675 जिलों में काला धन से जमीन खरीदी है. भाजपा बताए कि जमीन खरीद के लिए किस स्रोत से पैसा लाया. पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बहुरूपिया हैं. वे कभी अपने को फकीर तो कभी व्यापारी कहते हैं. भाजपा पर यह आरोप जदयू ने लगाया है.
सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रवक्ता संजय सिंह, नीरज कुमार और राजीव रंजन प्रसाद ने संयुक्त पत्रकार सम्मेलन को ये बातें कहीं. पूर्व मंत्री जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय द्वारा विधानसभा चुनाव कराने की चुनौती पर कहा कि विधानसभा चुनाव क्यों? यदि उनको हिम्मत है तो लोकसभा चुनाव कराकर देख लें, कम से कम उजियारपुर लोकसभा से त्यागपत्र देकर तो चुनाव करा लें. उन्हें पता चल जायेगा.
सिंह ने कहा कि मौका मिलने पर बात-बात पर सीएम को बेइज्जत करने वाले सुशील मोदी इस मामले में खामोश क्यों हैं? पार्टी भाजपा की इस करतूत को आम लोगों के बीच ला रही है. जल्द ही आगे की रणनीति तय की जायेगी. पार्टी के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में एक करोड़ रुपये जमीन के लिए और एक करोड़ रुपये ऑफिस के लिए दिया है. जमीन खरीद मामले में ही महाराष्ट्र के इनके राजस्व मंत्री की पिटाई हुई. उनका संबंध दाऊद इब्राहिम तक से था. पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के महासचिव नवीन आर्य भी मौजूद थे.
जदयू की भाजपा से छह सवाल
जमीन खरीद के लिए विक्रय पत्र के अनुसार नकद भुगतान किया गया क्यों?
यदि भुगतान आरटीजीएस से तो क्रेता-विक्रेता के बैंक खात सार्वजनिक क्यों नहीं करती पार्टी ?
कई विक्रय पत्र में नकद भुगतान का जिक्र, पर विक्रय मूल्य नहीं दर्शाया गया क्यों?
अधिकांश जगहों पर नगर निकायों की जमीन को धनहर जमीन दिखाया गया क्यों?
भाजपा बताए कि एक ही दिन में एक ही प्लॉट की दो अलग अलग रजिस्ट्री क्यों?
अधिकांश जमीन खरीद में क्रेता के रूप में भाजपा के 11, अशोका रोड, नयी दिल्ली का जिक्र, फिर व्यक्तिगत नाम से खरीदी जमीन भाजपा की है या नहीं?
विपक्ष को नहीं दिख रहा बिहार का विकास : सदानंद
कांग्रेस विधानमंडल के नेता सदानंद सिंह ने भाजपा नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को बिहार का विकास नहीं दिख रहा है. भाजपा नेताओं को महागंठबंधन की चट्टानी एकता नहीं दिखती है. विपक्षी नेताओं को केवल राजनीतिक बातें ही दिखती है. बिहार का विपक्ष विकास नहीं मुद्दा विहीन हो गया है. देश में अगर राजनीति हो रही है तो भाजपा के नेताओं को समझना चाहिए कि राजनीतिक मेधा का स्रोत अभी सूखा नहीं है. महागंठबंधन की सरकार एक साल के अल्प समय में ही विकास के कार्यों में एक मील का पत्थर गाड़ चुकी है. भाजपा नेता द्वारा एनडीए कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान मात्र अपनी नयी नियुक्ति का हनक है. दिखाने के अलावे और कुछ नहीं है.
भाजपा लोकसभा चुनाव के बाद देश की जनता को क्या दे पायी है.
इसका मूल्यांकन उन्हें करना चाहिए. सदानंद सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अगले चार वर्ष तक महागंठबंधन सरकार के विकास कार्यों से रूबरू होती रहेगी, जबकि विपक्ष राजनीतिक बातें करते हुए विकास के मुद्दे पर मुद्दा विहीन बनी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement