Advertisement
जवाब में प्रश्न को ही उतार दिया, लेख भी नहीं लिख पाये
कंपार्टमेंटल परीक्षा पटना : मैथ का फॉर्मूला हो या केमेस्ट्री का न्यूमेरिकल प्रश्न, उत्तर के बदले प्रश्न को जस का तस लिख दिया. इंगलिश एस्से की बात तो छोड़िये परीक्षार्थी हिंदी में भी लेख और पत्र नहीं लिख पाये. यह बात कंपार्टमेंटल मैट्रिक और इंटरमीडिएट के मूल्यांकन में एग्जामिनर के सामने आ रही है. एग्जामिनरों […]
कंपार्टमेंटल परीक्षा
पटना : मैथ का फॉर्मूला हो या केमेस्ट्री का न्यूमेरिकल प्रश्न, उत्तर के बदले प्रश्न को जस का तस लिख दिया. इंगलिश एस्से की बात तो छोड़िये परीक्षार्थी हिंदी में भी लेख और पत्र नहीं लिख पाये. यह बात कंपार्टमेंटल मैट्रिक और इंटरमीडिएट के मूल्यांकन में एग्जामिनर के सामने आ रही है. एग्जामिनरों की मानें तो उत्तरपुस्तिका की जांच के दौरान उत्तर कम और खाली पन्ने अधिक नजर आ रहे हैं.
अधिकतर उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थियों ने उत्तर की जगह प्रश्न को ही उतार कर छोड़ दिया है. मालूम हो कि कंपार्टमेंटल परीक्षा का मूल्यांकन 23 नवंबर से चल रहा है. दो लाख 70 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है. अब तक करीब एक लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है.
डेढ़ पन्ने के उत्तर पर मिला आधा अंक : पांच अंक के प्रश्न का उत्तर छात्र ने डेढ़ पन्ने में लिखा. लेकिन, इसमें उसे आधा अंक मिले. डेढ़ पन्ने के उत्तर में दो लाइन ही एेसा लिखा था, जो प्रश्न के उत्तर से संबंधित था, बाकी लाइनों में एग्जामिनर को घुमाने की कोशिश की गयी थी. इतिहास के एग्जामिनर ने बताया कि अधिकतर छात्रों ने यह काम किया है. फालतू चीजें लिख कर पन्ने को भरने की भी कोशिश की गयी है. मैथ, फिजिक्स, कमेस्ट्री जैसे विषयों में प्रश्न लिख कर खाली छोड़ दिया गया है.
कदाचारमुक्त परीक्षा का दिख रहा असर
कंपार्टमेंटल परीक्षा में छात्र नकल नहीं कर पाये, यह मूल्यांकन में दिख रहा है. अधिकतर कॉपी में आधे अधूरे या प्रश्न का उत्तर लिखा ही नहीं गया है. यह हाल ओएमआर प्रश्न के उत्तर में भी दिख रहा है. अधिकतर छात्र वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर भी नहीं दे पाये हैं. एग्जामिनरों की मानें तो इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी फेल छात्रों की संख्या काफी होगी.
पटना. अभी तक आपने पांच प्रश्नों के उत्तर की जांच कर ली है. 100 अंकों के इस विषय में आपने अब तक 25 अंक दिये हैं. इस उत्तर की जांच आपने स्टेप वाइज नहीं की है. बीच में एक लाइन छूट गया है.
अगर दो अंक आप और दे देंगे, तो 30 अंक हो जायेंगे और छात्र को पासिंग मार्क्स मिल जायेगा. ये निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष या सचिव द्वारा नहीं, बल्कि डिजिटल मूल्यांकन में कंप्यूटर द्वारा एग्जामिनर को दिये जा रहे हैं. मूल्यांकन करते समय अगर एग्जामिनर कुछ गलतियां करते हैं, तो इसकी भी सूचना कंप्यूटर द्वारा दी जाती है. एग्जामिनर द्वारा की जानेवाली गलतियाें से संबंधित निर्देश को कंप्यूटर में फीड कर दिया गया है. अब जब एग्जामिनर उत्तर पुस्तिका की जांच करते हैं, तो उन्हें कंप्यूटर द्वारा निर्देश दिये जाते हैं.
हर एग्जामिनर को दिया गया है यूजर आइडी और पासवर्ड : उत्तर पुस्तिका के सॉफ्ट कॉपी की गोपनीयता बनाये रखने के लिए हर एग्जामिनर को यूजर आइडी और पासवर्ड दिया गया है. यूजर आइडी और पासवर्ड से ही कंप्यूटर पर उत्तर पुस्तिका की लॉगइन की जा सकेगी. इतना ही नहीं यूजर आइडी और पासवर्ड देने के बाद कंप्यूटर को जब ओरिजनल उत्तर पुस्तिका देने को कहा जाता है, तभी वह उत्तर पुस्तिका एग्जामिनर के सामने आती है.
बिना पन्ना को जांचे, आगे का पन्ना नहीं पलटता है कंप्यूटर : 20 पन्ने की उत्तर पुस्तिका हो या 24 पन्ने की उत्तर पुस्तिका, हर पन्ने की जांच होने के बाद ही दूसरा पन्ना खुलता है. अगर कोई पन्ना खाली है, उत्तर नहीं लिखा है, तो भी एग्जामिनर काे देखना होगा. तभी वो आगे का पन्ना खोल पायेंगे. सभी उत्तर की जांच होने के बाद कुल अंक कितना हुआ, इसे कंप्यूटर ही जोड़ कर बता रहा है. इससे एग्जामिनर को काफी राहत है.
डिजिटल मूल्यांकन में हैं ये सुविधाएं
अक्षरों को बड़ा और छोटा कर उत्तर पुस्तिका जांच सकते हैं
हर प्रश्न के उत्तर की जांच के बाद ही आगे का प्रश्न आता है
कोई उत्तर बिना जांचे दूसरा प्रश्न नहीं आता है
हर उत्तर की जांच के बाद कंप्यूटर टोटलिंग करके बताता है
संबंधित विषय कितने अंक का है, इसकी मिलती है जानकारी
हर उत्तर की जांच में स्टेप वाइज मार्किंग का हो रहा इस्तेमाल
डिजिटल मूल्यांकन ने उन सभी गड़बड़ियों को खत्म कर दिया गया है, जिसके कारण छात्रों के रिजल्ट खराब हो जाते थे. सारी चीजों पर डिजिटल मूल्यांकन में ख्याल रखा जा रहा है.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement