पीएचइडी विभाग ने हर घर नल का जल योजना के तहत एक्शन प्लान तैयार कर इस साल सर्वे किये हुए टोले में काम शुरू करेगा. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर घर नल का जल योजना का शुभारंभ करने के साथ ही विभाग द्वारा काम की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जिन टोले व पंचायत में चालू वित्तीय वर्ष में काम शुरू होना है, वहां सर्वे कर एक्शन प्लान तैयार करने में तेजी लायी जा रही है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर मार्च 2017 से पहले काम शुरू होगा. टेंडर में कांट्रैक्टर के फाइनल होने के बाद वर्क एग्रीमेंट साइन होने पर काम शुरू होगा.
इस पर लगभग 400 करोड़ खर्च होंगे. आर्सेनिक ग्रस्त 96 टोले में लगभग 40 करोड़ से काम होना है. विभाग द्वारा विश्व बैंक की सहायता से ग्रामीण जलापूर्ति व स्वच्छता परियोजना पर काम किया जा रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में योजना के तहत 50 पंचायत में काम शुरू करने का विभाग ने निर्णय लिया है. इस मद में 35 करोड़ खर्च होंगे. जलापूर्ति योजनाओं के तहत शुरू काम अगले साल दिखने लगेगा. जिस टोले में काम शुरू होगा वहां अगले साल दिसंबर से घरों में नल से पानी मिलना शुरू हो जायेगा. योजना के तहत कांट्रैक्टर को पाईप बिछा कर पानी पहुंचाने के लिए एक साल का समय निर्धारित है. इसके बाद जलापूर्ति शुरू होने के बाद पांच साल तक कांट्रैक्टर को उसका रख-रखाव करना होगा. विभाग के सूत्र ने बताया कि शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू कर काम में तेजी लायी जायेगी. चालू वित्तीय वर्ष में मार्च से पहले काम शुरू कर देना है.