पटना: विधायकों के लिए नये आवास का निर्माण लगभग डेढ़ साल में हो जायेगा. विधायकों के लिए बननेवाले नये आवास में सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. नयी तकनीक से बननेवाले आवास का निर्माण का काम तेजी से होगा. आर ब्लॉक में विधान पार्षदों के लिए बननेवाले आवास के लिए स्थल निरीक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि न्यायालय में जमीन का मामला लंबित होने के कारण आवास निर्माण में देरी हुई. अब मामले का निष्पादन हो गया है.
विधायकों के आवास निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि विधान पार्षदों के लिए आवास निर्माण का समय अगस्त 2017 रखा गया है. विधान पार्षदों के लिए 75 व विधायकों के लिए 243 आवास का निर्माण होगा. विधायकों का आवास 450 करोड़ से हो रहा है. विधान पार्षदों का आवास 18़ 56 एकड़ व विधायकों का आवास 42़ 23 एकड़ में होगा. सदस्यों का आवास जी प्लस टू होगा.
निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, अभियंता प्रमुख राजेंद्र प्रसाद चौधरी, मुख्य अभियंता गिरिश नंदन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि यूपी में हम समाजवादी पार्टी का समर्थन करेंगे. वे यूपी में चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे. उनके पिताजी लालू जी भी जायेंगे. नोटबंदी पर कहा कि केंद्र सरकार ने जिस उद्देश्य के लिए किया वह पूरा नहीं हो रहा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर इंजीनियरों को ध्यान देना आवश्यक है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास लोगों के पास से पैसा निकल रहा है.