पटना: शास्त्री नगर थाने के पुनाईचक , मोहनपुर के भुनेश्वर कुटीर फ्लैट नं 14 निवासी 79 वर्षीय रिटायर्ड बीडीओ लक्ष्मण पंडित शनिवार की सुबह घर से लापता हो गये. परिजनों ने संभावित जगहों पर उनकी तलाश की. लेकिन उनका पता ना मिलने पर परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी. इसी दौरान सूचना मिली कि सचिवालय पंचमुखी मंदिर के समीप एक अज्ञात लाश मिली है. बीडीओ के पुत्र नवीन कुमार मौके पर जाकर लाश की पहचान अपने पिता के रूप में की.
चिड़ियाघर गये थे घूमने : विज्ञापन एजेंसी से जुड़े लक्ष्मण पंडित के पुत्र नवीन कुमार के अनुसार प्रत्येक दिन वे सुबह साढ़े पांच बजे चिड़िया घर स्थित योग स्थल पर योग करने जाते थे. अन्य दिनों की तरह वे शनिवार को भी वहां गये थे. लेकिन 11 बजे तक घर वापस नहीं आये, तो लोगों को चिंता हुई. लेकिन वहां जाने पर पता चला कि लक्ष्मण पंडित योग स्थल आये ही नहीं थे.
1996 में किये थे रिटायर : नवीन कुमार के अनुसार लक्ष्मण पंडित 1996 में झारखंड से बीडीओ के पद से रिटायर्ड हुए थे. उसके बाद से वे पुनाईचक में रहते थे तथा 2007 से वह योग करने जाते थे.
सचिवालय के समीप मिली लाश : शनिवार की रात आठ बजे नवीन को सूचना मिली कि एक अज्ञात वृद्ध की लाश सचिवालय के समीप मिली है. मौके पर जाकर नवीन ने लाश की पहचान अपने पिता लक्ष्मण पंडित के रूप में की.