मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बांस बिगहा गांव में गली में खिड़की खोलने को लेकर गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों ने फायरिंग की. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस का फायरिंग की घटना से इनकार किया है.
जानकारी के मुताबिक बांस बिगहा गांव के श्रीकांत सिन्हा गुरुवार को अपने घर की गली में अपने घर की खिड़की की ढलाई करा रहे थे. इसका विरोध उनके पड़ोसी जगदीश प्रसाद ने किया. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर करीब 7- 8 चक्र गोलियां चलायीं. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने कहा कि यदि गोली चलती, तो घटनास्थल के आसपास कहीं खोखा जरूर बरामद होता, लेकिन कहीं भी खोखा नहीं मिला .
इधर, जगदीश प्रसाद के परिजनों ने आरोप लगाया कि बीते पांच दिन पूर्व जब श्रीकांत सिन्हा गली में खिड़की खोलने का प्रयास कर रहे थे, तो उन्होंने इस संबंध में थाना को आवेदन देकर श्रीकांत शर्मा को खिड़की न खोलने देने की हिदायत देने का अनुरोध किया था, लेकिन पुलिस ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की.