Advertisement
पैसे नहीं मिलने पर पेंशनरों का डाकघर में हंगामा
पटना सिटी : केंद्र सरकार के पूर्व कर्मियों के जत्था पेंशन लेने की आस में बुधवार को दिन भर डाकघर में गुजार दी, लेकिन जब शाम को चार बजे पैसा आया, तो डाकपाल ने गुरुवार को पेंशन भुगतान करने की बात कह कर टाल दिया. इसके बाद पेंशनरों ने डाकघर के बाहर प्रदर्शन किया. पेंशन […]
पटना सिटी : केंद्र सरकार के पूर्व कर्मियों के जत्था पेंशन लेने की आस में बुधवार को दिन भर डाकघर में गुजार दी, लेकिन जब शाम को चार बजे पैसा आया, तो डाकपाल ने गुरुवार को पेंशन भुगतान करने की बात कह कर टाल दिया.
इसके बाद पेंशनरों ने डाकघर के बाहर प्रदर्शन किया. पेंशन लेने के लिए पहुंचे टेलीफोन व डाक विभाग के कर्मियों में गिरधर दास, लखन लाल त्रिवेदी, गेंदा चौधरी, रास बिहारी प्रसाद, अशोक कुमार, लाल बाबू रजक व आत्मा प्रसाद ने बताया कि झाऊगंज पटना सिटी डाकघर में माह के अंतिम दिन पेंशन मिल जाती है़ इस दफा भी पेंशन लेने के लिए जब डाकघर में आये, तो सुबह साढ़े दस बजे से कहा गया कि पैसा नहीं है़ पैसा आने के बाद भुगतान किया जायेगा़ पैसा आने की उम्मीद में शाम चार बज गये.
जब शाम को पैसा आया, तो पोस्ट मास्टर से गुरुवार को आने की बात कह कर टाल दिया, जबकि डाकघर का समय छह बजे तक है़ इसी बात से नाराज लोगों ने डाकघर के बाहर प्रदर्शन किया. इधर, पोस्टमास्टर अशोक कुमार का कहना है कि शाम को जब मुख्यालय से पैसा आया है, उसे मिलाने में समय लगता है, ऐसे में गुरुवार को पैसा देने बुलाया गया , लेकिन बुजुर्ग बेवजह शोर कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement