पटना : शहर के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के जमाल रोड में दो सगे पटना के दोहरे हत्याकांड में छह गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद व्यवसायी भाइयों की हत्या के मामले में छह लोग गिरफ्तार किये गये हैं. एसपी मनु महाराज के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनके पास से दो पिस्टल भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों का संबंध अपराधियों केे एक गिरोह से बताया गया है. यह गिरफ्तार पटना के आजाद नगर इलाके से की गयी है.
गौरतलब है कि पटना के जमाल रोड के विनायक होटल के पीछे एक मकान में 25 नवंबर को अभिषेक आैर सागर नामक दो व्यवसायियों की गला काट कर हत्या कर हत्या कर दी गयी थी. दोनों सगे भाई थे.