Advertisement
चार घंटे रेंगती रहीं गाड़ियां गांधी मैदान वन-वे बाधित
अशोक राजपथ से अनिसाबाद तक जाम पटना : अशोक राजपथ से अनिसाबाद तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था मंगलवार शाम को पूरी तरह ध्वस्त रही. लगभग सभी इलाकों में जाम की स्थिति रही. गाड़ियां अपराह्न चार से रात 8 बजे तक रेंगती रही. स्थिति बिगड़ने पर ट्रैफिक के पदाधिकारियों को मैदान में कूदना पड़ा. यातायात पेट्रोलिंग […]
अशोक राजपथ से अनिसाबाद तक जाम
पटना : अशोक राजपथ से अनिसाबाद तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था मंगलवार शाम को पूरी तरह ध्वस्त रही. लगभग सभी इलाकों में जाम की स्थिति रही. गाड़ियां अपराह्न चार से रात 8 बजे तक रेंगती रही. स्थिति बिगड़ने पर ट्रैफिक के पदाधिकारियों को मैदान में कूदना पड़ा.
यातायात पेट्रोलिंग वैन पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जाम को हटानेे में लगी रहीं. अशोक राजपथ पर भीषण जाम जैसी स्थिति रही. यहां पीएमसीएच से कारगिल चौक पहुंचने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, गांधी मैदान वन-वे पर भी गाड़ियों की रफ्तार बाधित रही. एक्जीबिशन रोड, छज्जूबाग और डाकबंगला पर ट्रैफिक लाइट फेल रही. यहां गाड़ियों का दबाव अधिक रहा. फ्लैंक की गाड़ियों को 20 से 25 मिनट तक रोका गया. एक फ्लैंक खाली होने पर ही दूसरे फ्लैंक को आगे बढ़ने की इजाजत दी जा रही थी. इधर, म्यूजियम से तारामंडल मोड़ तक पहुंचने में यात्रियों को 20 मिनट से ज्यादा का वक्त लग गया.
बेली रोड पर जुगनू की तरह चमक रही थी बैक लाइट : राजा बाजार से लेकर इनकम टैक्स तक गाड़ियां रुक-रुक कर चल रही थी. सभी मोड़ों पर ट्रैफिक लाइटों को मैनुअली ऑपरेट किया जा रहा था. पटना वीमेंस कॉलेज के पास लंबी कतार में लगी गाड़ियों की बैक लाइट देर शाम के अंधेरे में जुगनू की तरह चमक रही थी.
डिवाइडर से ही पार कर रहे बाइक : गांधी मैदान वन-वे का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. दस मीटर घूमने के लिए दो किलोमीटर का सर्किल न घूमना पड़े, बाइक चालक डिवाइडर पार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement