23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा सेतु के समानांतर बनेंगे दो पीपा पुल

खुशखबरी : उत्तर बिहार से आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी नहीं होगी विधानसभा में सोमवार को सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया कि गंगा सेतु पर यातायात को ठीक करने के लिए समानांतर दो पीपा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. पहला पीपा पुल जनवरी 2017 में तैयार हो जायेगा जबकि दूसरा पीपा […]

खुशखबरी : उत्तर बिहार से आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी नहीं होगी
विधानसभा में सोमवार को सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया कि गंगा सेतु पर यातायात को ठीक करने के लिए समानांतर दो पीपा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. पहला पीपा पुल जनवरी 2017 में तैयार हो जायेगा जबकि दूसरा पीपा पुल मई 2017 में तैयार हो जायेगा.
यह वैकल्पिक रास्ता होगा जिससे उत्तर बिहार से आने जानेवाले वाहनों को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त गंगा सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का काम राजमार्ग प्राधिकार द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए कांट्रेक्टर का चयन किया जा चुका है. एकरारनामा तैयार हो चुका है और इसका काम 42 माह में पूरा कर लिया जायेगा. वह सदन में सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे. सचिंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य सदस्यों के ध्यानाकर्सण की सूचना में सरकार से पूछा गया था कि पुल में पटना से निकलने के तरफ का बायां लेन 1500 फीट टूट
गया है. इसका निर्माण कार्य बाधित है. पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा को शीघ्र ठीक कराकर जनता की कठिनाई को दूर किया जाये.
जमानत राशि वापस करने का नहीं मिला आवेदन : योजना एवं विभाग मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि औरंगाबाद जिला में वर्ष 1995, 2004, 2010 और 2010 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामांकन की राशि वापस करने के लिए आवेदन नहीं मिला है.
उन्होंने बताया कि चुनाव लड़नेवाले कुल मतदान का छठे भाग मत पानेवाले प्रत्याशियों को ही नामांकन शुल्क वापस किया जाता है. इसके लिए प्रत्याशियों को मतदान के 180 दिनों के अंदर आवेदन करना होता है. इन वर्षों में चुनाव लड़नेवाले किसी भी प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया है. इसी तरह से 1996 में औरंगाबाद लोकसभा चुनाव के बाद गोपालनारायण सिंह और सोनाली प्रिया का नामांकन राशि वापस कर दी गयी है. 1996 में चुनाव लड़नेवाले किसाी अन्य प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें