पटना सिटी: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाचस्पति नगर मुहल्ले में युवक की हत्या कर शव को बदमाशों ने रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
शादी में मां को लेकर आया था
आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के पास रहनेवाले बच्चू सिंह का पुत्र 22 वर्षीय दिवाकर सिंह उर्फ छोटू गुरुवार की शाम मां को साथ लेकर वाचस्पति नगर स्थित रिश्तेदार के यहां तिलक में शामिल होने आया था. इसके बाद रात भर वह गायब रहा. सुबह में परिजनों ने जब छोटू की खोजबीन शुरू की, तो इसी दरम्यान कुछ लोगों ने सूचना दी कि रेलवे लाइन के किनारे शव पड़ा है. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
पैर रस्सी से बंधा था
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि छोटू का पैर नारियल की रस्सी से बंधा था, जबकि सिर में गहरे जख्म के निशान थे. इसी बीच सूचना पाकर बहादुरपुर व राजेंद्रनगर रेल पुलिस पहुंची. कुछ देर तक दोनों में सीमा विवाद हुआ. इसके बाद विवाद को सुलझा कर मामला रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे बदमाशों ने फेंक दिया. परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले में छानबीन की जा रही है.