Advertisement
नोटबंदी से जनता को कोई कष्ट नहीं : राम विलास
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि नाेटबंदी से देश की आम जनता को कोई कष्ट नहीं है. वे पटना हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परेशान लोग ही नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं. नोटबंदी को समर्थन देने के […]
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि नाेटबंदी से देश की आम जनता को कोई कष्ट नहीं है. वे पटना हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परेशान लोग ही नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं. नोटबंदी को समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जब पुराना घर ढहता है तो इससे धूल उड़ता ही है.
जल्द ही नोटबंदी से हो रही परेशानी दूर हो जायेगा. नोटबंदी के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लालू प्रसाद और कांग्रेस द्वारा विरोध और नीतीश कुमार के समर्थन संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ये लोग विरोधी हैं, ये विरोध करेंगे ही. पार्टी में अनुशासन कायम रखने के लिए प्रदेश लोजपा ने अनुशासन समिति का गठन किया है. पार्टी के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि अनुशासन समिति का अध्यक्ष पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement