19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे के बाद मेंटेनेंस की याद

पटना : इंदौर-पटना रेल हादसे ने रेलवे की मेंटेनेंस योजना पर सवाल खड़े कर दिये हैं. ऐसे में एक बार फिर रेल अधिकारियों को ट्रैक नवीनीकरण के लक्ष्य की याद आ गयी है. पूर्व मध्य रेल मंडल में 12वें प्लान के अनुसार वर्ष 2013 से 2016 के बीच 857 किलोमीटर (किमी) ट्रैक का किया जाना […]

पटना : इंदौर-पटना रेल हादसे ने रेलवे की मेंटेनेंस योजना पर सवाल खड़े कर दिये हैं. ऐसे में एक बार फिर रेल अधिकारियों को ट्रैक नवीनीकरण के लक्ष्य की याद आ गयी है. पूर्व मध्य रेल मंडल में 12वें प्लान के अनुसार वर्ष 2013 से 2016 के बीच 857 किलोमीटर (किमी) ट्रैक का किया जाना था. इसमें दानापुर रेल मंडल के 200 किमी के रेलवे ट्रैक शामिल है.
हालांकि, ससमय फंड नहीं मिलने के कारण सिर्फ 50 प्रतिशत ही रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण किया जा सका है. मंडल के अधिकारी बताते हैं कि हादसे के बाद सतर्कता अधिक बरती जा रही है और ट्रैक नवीनीकरण को लेकर कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है, ताकि ससमय नवीनीकरण का काम पूरा हो सके. पूर्व मध्य रेल (पूमरे) में दानापुर, मुगलसराय, धनबाद, सोनपुर और समस्तीपुर रेल मंडल हैं.
12 हजार किमी में सिर्फ 5600 किमी का नवीनीकरण : रेलवे 16 जोन में बंटा है. इन जोन में 12वें प्लान के तहत 12468 किमी रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण करने का लक्ष्य रखा गया था.
हालांकि 31 मार्च, 2016 तक सिर्फ 5600 किमी ही ट्रैक का नवीनीकरण किया जा सका. हालांकि, अब रेलवे बोर्ड का दावा है कि चालू वित्तीय वर्ष में 2668 किमी ट्रैक का नवीनीकरण करने का लक्ष्य देते हुए चार हजार करोड़ रुपये स्वीकृत भी किये गये. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि ट्रैक नवीनीकरण नहीं होने पर ट्रैक पर कॉशन लगाकर गाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित करते हैं. इसमें किसी स्तर पर अनदेखा की गयी, तो हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है
इसलिए जरूरी: पटरियों पर ट्रेन निर्बाध गति से दौड़े, इसको लेकर मंडल स्तर पर रेलवे ट्रैक की नियमित मॉनीटरिंग की जाती है. मॉनीटरिंग रिपोर्ट के आधार पर ही ट्रैक मेंटेनेंस की अनुशंसा जोनल कार्यालय से की जाती है. मांग के हिसाब से रेलवे बोर्ड इसकी लागत का खर्च मुहैया कराता है. लेकिन, ट्रैक नवीनीकरण को लेकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं होता है.
सुबोध कुमार नंदन
पटना : एलआइसी इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस हादसे में मारे गये लोगों की सूची से पहचान कर उनके परिजनों के दावे का भुगतान कर रहा है. इसके लिए बाकायदा निगम के पटना मंडल ने एक टीम गठित की है. टीम ने अब तक तीन मृतक की पहचान कर दावा का भुगतान कर दिया गया है.
36 में से 14 पटना के : बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने 19 नवंबर को इंदौर-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस रेल हादसे में मारे गये बिहार से संबंधित लोगों की सूची एलआइसी पटना मंडल को भेजी है. बिहार के 36 मृतकों की इस सूची में पटना के 14 यात्रियों के नाम शामिल हैं.
इस संबंध में भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एम अंसारी ने बताया कि शुक्रवार को तीन मृतकों तारकेश्वर महतो (टुन्नी बाजार, नालापर, पटना सिटी), ब्रह्मानंद प्रसाद (मच्छरहट्टा, पटना सिटी) और राधिका देवी (टुन्नी बाजार, नालापर, पटना सिटी) के परिजन का पता लगा चार लाख, 3.87 लाख तथा दो लाख रुपये का भुगतान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें