Advertisement
एक चौथाई एटीएम बंद बैंकों के ब्रांच में दिखी भीड़
पटना : गुरुवार की दोपहर 12.40 बजे बुद्ध मार्ग स्थित पीएनबी एटीएम का शटर आधा गिरा था. यहां दो ग्राहक आये, तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था. वे इधर-उधर झांक ही रहे थे कि पोस्ट ऑफिस एटीएम का कर्मचारी आकर बोला यह तो बहुत दिनों से खराब है भाई, थोड़ा आगे बढ़ जाअो. यही […]
पटना : गुरुवार की दोपहर 12.40 बजे बुद्ध मार्ग स्थित पीएनबी एटीएम का शटर आधा गिरा था. यहां दो ग्राहक आये, तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था. वे इधर-उधर झांक ही रहे थे कि पोस्ट ऑफिस एटीएम का कर्मचारी आकर बोला यह तो बहुत दिनों से खराब है भाई, थोड़ा आगे बढ़ जाअो. यही हाल यहां से पांच मिनट की दूरी पर स्थित केनरा बैंक की एटीएम का था.
वहां पर दो एटीएम में से एक खराब है. दूसरी एटीएम पर ग्राहकों का दबाव ज्यादा था, केवल 2000 रुपये का ही नोट निकल रहा था. इससे छोटे नोट के जरूरतमंद ग्राहकों को परेशानी हो रही थी. वहीं, केनरा बैंक के ब्रांच के सभी पांच काउंटर पर पचास से ज्यादा ग्राहक दिखायी दे रहे थे. कुछ यही हाल मौर्या लोक के एसबीआइ ब्रांच का भी था. मौर्या लोक के एक ब्लॉक में स्थिति एटीएम पर रोजाना की तरह लंबी लाइन थी. वहीं, ब्रांच में भी भीड़ दिखी. जमा करनेवाले काउंटर पर लंबी लाइन थी और निकासी पर उसकी आधी. सवा एक बजे गांधी मैदान स्थित मेन ब्रांच में भी भीड़ ज्यादा दिखी.
एटीएम पर भी पचास से
ज्यादा लोगों की लाइन लगी हुई थी. यह तीन-चार दिनों के आराम के बाद की भीड़ थी, जोपुराने नोट के अति आवश्यक सेवाओं से बंद किये जाने के बाद बैंकों की शाखाओं में उमड़ी. इधर एटीएम की बात करें, तो कंकड़बाग में पांच एटीएम अशोक नगर से लेकर चिरैयाटांड तक बंद थीं. दोपहर 12 बजे तक वहां की एटीएम बंद रहीं. बोरिंग रोड में पांच में से तीन एटीएम बंद पड़ी थीं. आइडीबीआइ बैंक, साउथ बिहार बैंक और पीएनबी की एटीएम
बंद थीं.
प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन तक पहुंची कार, यात्री घायल, रेल मंत्री को ट्वीट करने पर हरकत में आये अधिकारी
प्लेटफॉर्म पर ट्रेन तक पहुंची कार, यात्री घायल, रेल मंत्री को ट्वीट करने पर हरकत में आये अधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement