Advertisement
महिला दारोगा के खिलाफ सीआइडी ने की जांच शुरू
जांच व कार्रवाई में कोताही का आरोप पटना : कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड में दो नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अनुसंधान में कोताही बरतने के मामले में आरोपित महिला दारोगा मंजूबाला पोद्दार की भूमिका की सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है. सीआइडी के अधिकारी गुरुवार को कोतवाली थाने के साथ ही सिविल […]
जांच व कार्रवाई में कोताही का आरोप
पटना : कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड में दो नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अनुसंधान में कोताही बरतने के मामले में आरोपित महिला दारोगा मंजूबाला पोद्दार की भूमिका की सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है. सीआइडी के अधिकारी गुरुवार को कोतवाली थाने के साथ ही सिविल कोर्ट पहुंचे और केस की जानकारी ली. वे जांच कर रहे हैं कि आखिर किस चूक के कारण उन सभी को न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया. मामले में गया के डिप्टी मेयर ओंकार नाथ श्रीवास्तव समेत आठ लोग आरोपित बनाये गये थे.
हालांकि, सभी आरोपित सेशन कोर्ट से साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिये गये थे. लेकिन, जांच में कोताही का आरोप लगाते हुए आरएच बंसल ने मानवाधिकार आयोग से कार्रवाई करने की गुहार लगायी थी.
उन्होंने जानकारी दी थी कि आरोपितों के खिलाफ पास्को एक्ट नहीं लगाया गया और आरोपितों के पदनाम व व्यवसाय तक की जानकारी नहीं दी गयी और पीड़िता नाबालिग थी और उसे मुआवजा मिले, इसके लिए भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद फिर से जांच की गयी और फिर कोतवाली थाने में दारोगा मंजूबाला पोद्दार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement