22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाशोत्सव पर थी बैठक, वार्ड पार्षद मजदूर, ठेला व ट्राइ-साइकिल मांगते रहे

अलग राग. नगर आयुक्त ने गिनायी गुरुपर्व पर निगम की जिम्मेवारी निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों का दर्द छलका. कहा – छठ में नहीं मिले पांच मजदूर. पटना : देखिए, छठ पर्व पर हम लोगों ने बेहतर काम किया हैं. सरकार से लेकर प्रशासन के अाला अधिकारियों ने नगर निगम के काम की प्रशंसा […]

अलग राग. नगर आयुक्त ने गिनायी गुरुपर्व पर निगम की जिम्मेवारी
निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों का दर्द छलका. कहा – छठ में नहीं मिले पांच मजदूर.
पटना : देखिए, छठ पर्व पर हम लोगों ने बेहतर काम किया हैं. सरकार से लेकर प्रशासन के अाला अधिकारियों ने नगर निगम के काम की प्रशंसा की है. अब आप लोग मजदूर नहीं मिले, सफाई नहीं हुई.
यह कह कर नगर निगम की बेइज्जती मत करवाइए. बोर्ड की बैठक में जब पार्षदों ने वार्डों में पांच हाथ ठेले और पांच मजदूर नहीं मिलने का सवाल उठाया, तो नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने पार्षदों को कुछ इसी तरह जवाब दिया. बुधवार को निगम के बांकीपुर अंचल में बोर्ड की बैठक का अायोजन किया गया था.
बैठक में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर निगम की ओर से सफाई, सड़क, नाले के निर्माण से लेकर लाइटिंग की जिम्मेवारी किये जानेवाले काम और सरकार के सात निश्चयों में से पक्की नली-गली पर निगम को मिलनेवाले कामों पर निर्णय लिया जाना था. लेकिन, पार्षदों ने इन महत्वपूर्ण निर्णयों को छोड़, मजदूरों व हाथ ठेले की चर्चा पर ज्यादा ध्यान दिया.
छवि सुधारने से लेकर सफाई व लाइटिंग पर दिया जा रहा ध्यान : प्रकाश पर्व पर निगम को काफी काम मिला है. नगर आयुक्त ने कहा कि इससे निगम की छवि बेहतर होगी. उन्होंने बोर्ड को जानकारी दी कि निगम 36 पुराने शौचालयों को नया कर रहा हैं. दस नये शौचालय बनाने हैं. 20 चलंत शौचालय दो पैन वाले रहेंगे. इसके अलावे 40 पोर्टेबल शौचालय रहेंगे. इनमें यूरिनल की सुविधा मुफ्त होगी. सभी शौचालय बायो रहेंगे. वहीं, निगम 19 जगहों पर स्थायी पेयजल की व्यवस्था भी करेगी. इसमें पांच टैब और वाटर कूलर लगे रहेंगे.
गुरुपर्व पर सफाई व्यवस्था काफी बेहतर होगी. पटना सिटी अंचल की सफाई एक दिसंबर से प्राइवेट कंपनी करेगी. साथ ही वार्ड 62, 66, 67 की एक-एक गली को साफ रखा जायेगा. इसके अलावे अशोक राजपथ, बेली रोड और पटना सिटी की प्रमुख सड़कों पर नगर निगम दिन में दो बार सफाई करेगी. इसकी माॅनीटरिंग भी होगी. इसके अलावा पटना सिटी, मुख्य सड़कें और आरओबी की लाइटों को ठीक किया जा रहा है.
450 और डस्टबीनों के साथ डेकोरेटिव डस्टबीन : निगम पहले से 350 डस्टबीन लगा चुका है. अभी 450 अौर डस्टबीन लगेंगे. 20 बहुत बड़े डस्टबीन लगेंगे. इसके अलावे प्राइवेट एजेंसी भी 300 बड़े प्लास्टिक डस्टबीन लगायेगी.
अब निश्चय पर 60 लाख होगा खर्च : निगम के माध्यम से हर घर पक्की नली-गली योजना को पूरा किया जाना है. इस मद में पहले निगम को प्रत्येक वार्डों में 40 लाख रुपये खर्च करने थे. फिर 55 लाख हुआ और अब बोर्ड की बैठक में इस पर प्रत्येक वार्ड में 60 लाख रुपये खर्च करने का निर्णय हुआ है. इस तरह से पहले के 50 लाख पार्षद अनुशंसा फंड के अलावा एक वार्ड में कुल एक करोड़ 10 लाख की राशि खर्च की जायेगी.
निगम प्रकाशोत्सव और सरकार के निश्चयों पर काम कर रहा है. सारे कामों को समय से पूरा करना हैं. काम लगभग 80 फीसदी पूरे हो चुके हैं.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त, पटना
हम लोग प्रकाश पर्व को सफल बनाने में जोर-शाेर लगे हुए हैं. वार्ड पार्षदों की राय को भी निगम गंभीरता से ले रहा है. समय पर काम पूरा किया जायेगा.
अफजल इमाम, मेयर, पटना
सौ जगहों पर रहेगा मे आइ हेल्प यू सेंटर
पटना. नगर निगम निर्माण काम, शौचालय, लाइटिंग के अलावे ब्रांडिंग भी करेगा. इसके लिए शहर में सौ जगहों पर मे आइ हेल्प यू सेंटर भी खोलेगा. अस्थायी काउंटर भी बनाये जायेंगे.
नगर आयुक्त ने बताया कि इन काउंटरों पर प्रकाश पर्व के दौरान आनेवाले जत्थेदारोें के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी. काउंटर पर निगम के कर्मी शहर और प्रशासन की ओर से की जानेवाली व्यवस्थाओं की जानकारी के साथ मौजूद रहेंगे, जो हर किसी की सुविधा के अनुसार जानकारी उपलब्ध करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें