Advertisement
कंपकपाते हाथों से आश्रितों ने लिया चेक
कानपुर ट्रेन हादसे में मरे लोगों के आश्रितों को दिया गया मुआवजा पटना सिटी : मना करे के बाद भी जाये जिद करते हलथीन, अब तो दुनिया उजड़ गइल़ कंपकपाते हाथों से जब बेगमपुर निवासी स्वर्गीय तारकेश्वर उर्फ मुन्ना महतो के घर पर मुख्यमंत्री सहायता कोष के दो लाख रुपये का चेक देने पटना सदर […]
कानपुर ट्रेन हादसे में मरे लोगों के आश्रितों को दिया गया मुआवजा
पटना सिटी : मना करे के बाद भी जाये जिद करते हलथीन, अब तो दुनिया उजड़ गइल़ कंपकपाते हाथों से जब बेगमपुर निवासी स्वर्गीय तारकेश्वर उर्फ मुन्ना महतो के घर पर मुख्यमंत्री सहायता कोष के दो लाख रुपये का चेक देने पटना सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन पहुंचे, तो पत्नी ने कुछ इसी अंदाज में अपनी पीड़ा जतायी. कानपुर के पास ट्रेन हादसे में मां-बाप को खो चुके बच्चों कोमल व सूरज का भी यही हाल था.
चौकशिकारपुर स्थित स्व मनोज साह उर्फ सोनू कुमार व पत्नी प्रेमलता देवी का चेक लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे, तो चेतना शून्य हो चुकी बड़ी पुत्री कोमल ने थरथराते हाथों से चेक को लिया. इसके बाद अधिकारी चौकशिकारपुर में ही विजय पंडित व शकुंतला देवी के घर पहुंचा, जहां पर बड़े पुत्र सूरज उर्फ विशाल को मां-बाप के मरने का चेक दिया गया.
हालांकि, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार, अंचल नाजिर मिथिलेश कुमार शर्मा व पार्षद शिव मेहता भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement