23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औद्योगिक इकाइयों ने खतरनाक कचरा को बढ़ावा दिया, तो कड़ी कार्रवाई: विवेक

पटना : 1984 में यूनियन कार्बाइड के संयंत्र से गैस हादसे को काेई कैसे भूल सकता है. कितने बड़े पैमाने पर जान-माल को क्षति पहुंची थी? ऐसे हादसे हमें बताते हैं कि खतरनाक कचरों के प्रति काफी सतर्कता बरतनी होगी राज्य सरकार ने खतरनाक कचरा उत्पन्न करनेवाले सभी उद्योगों को नियमावली की जानकारी दे दी […]

पटना : 1984 में यूनियन कार्बाइड के संयंत्र से गैस हादसे को काेई कैसे भूल सकता है. कितने बड़े पैमाने पर जान-माल को क्षति पहुंची थी? ऐसे हादसे हमें बताते हैं कि खतरनाक कचरों के प्रति काफी सतर्कता बरतनी होगी
राज्य सरकार ने खतरनाक कचरा उत्पन्न करनेवाले सभी उद्योगों को नियमावली की जानकारी दे दी है इसके बाद भी यदि खतरनाक कचरों के प्रबंधन में कोई शिथिलता बरती जाती है, तो कानून में दिये गये सभी प्रावधानों के तहत ऐसे उद्योगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. ये बातें बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा खतरनाक कचरा प्रबंधन विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यशाला में पर्षद अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहीं.
कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी, दिल्ली के मुख्य सतर्कता अधिकारी एके अंबष्ट ने कहा कि कुछ साल पहले मानव के उपभोग के दौरान उत्पन्न कचरों की मात्रा व विभिन्नता ऐसी नहीं थी, जो आज के समय में है. तकनीक बदलने से इससे उत्पन्न कचरों की प्रकृति भी बदल जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें