दुर्घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में घर के लाेग घटना स्थल पर पहुंचे. दारोगा की पत्नी कलावती देवी, बेटा, संजय, मुकेश और सोनू का रो-रो कर बुरा हाल था. लोग परिवार को दिलासा दिला रहे थे. तीन भाईयों में सबसे बड़े बालेश्वर की मौत पर उनके दोनों भाई कामेश्वर और रविंद्र भी बदहवास हो गये थे.
Advertisement
रिटायर्ड दारोगा को ट्रक ने कुचला
पटना/बिहटा: बिहटा-लई मार्ग पर सुबह पांच बजे मॉर्निंग वाक पर निकले रिटायर्ड दारोगा बालेश्वर शर्मा (65) को पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया. इससे मौके पर ही दारोगा की मौत हो गयी. दुर्घटना दिलावरपुर गांव के समीप हुई. लोगों ने शोर मचाया, लेकिन ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इधर, दुर्घटना के […]
पटना/बिहटा: बिहटा-लई मार्ग पर सुबह पांच बजे मॉर्निंग वाक पर निकले रिटायर्ड दारोगा बालेश्वर शर्मा (65) को पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया. इससे मौके पर ही दारोगा की मौत हो गयी. दुर्घटना दिलावरपुर गांव के समीप हुई. लोगों ने शोर मचाया, लेकिन ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इधर, दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये. लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पांच घंटे तक हंगामा किया. मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने मामला को शांत कराया और करीब 10 बजे सड़क को जाम से मुक्त कराया गया. पुलिस ने घरवालों के आवेदन पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दुर्घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में घर के लाेग घटना स्थल पर पहुंचे. दारोगा की पत्नी कलावती देवी, बेटा, संजय, मुकेश और सोनू का रो-रो कर बुरा हाल था. लोग परिवार को दिलासा दिला रहे थे. तीन भाईयों में सबसे बड़े बालेश्वर की मौत पर उनके दोनों भाई कामेश्वर और रविंद्र भी बदहवास हो गये थे.
मॉर्निंग वाक के दौरान दो माह में हुई तीन दुर्घटनाएं : मॉर्निंग वाक के दौरान राजधानी में पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी है. दो महीनों के अंदर तीन दुर्घटना मॉर्निंग वाक के दौरान हुई है. इसमें जेडी वीमेंस कॉलेज के पास, गर्दनीबाग में तथा सचिवालय इलाके में घटना हुई थी, जिसमें दो महिला और एक पुरुष की मौत हो चुकी है. सुबह सड़क खाली देख कर ट्रक चालक स्पीड बढ़ा देते हैं और टहलने निकले लोग इसका शिकार हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement