कार्यक्रम का आयोजन बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया था. अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एक ही नियम पर चलते हैं. इससे स्कूलों में अनुशासन बना रहता है.
पटना हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज राजेंद्र प्रसाद ने एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में प्राइवेट स्कूलों का योगदान रहता है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत जिन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन तुरंत किया जाएं. वहीं, एसोसिएशन के महासचिव प्रो आरएस शर्मा और उपाध्यक्ष डाॅ एसएम सोहैल ने बताया कि शिक्षकों को सातवां पे कमीशन देने का आदेश सीबीएसइ ने दिया है. ऐसे में स्कूलों के छात्रों की फीस बढ़ जायेगी. शिक्षकों की सैलरी बढ़ने से तीन से चार हजार फीस बढ़ जायेगा.