पटना : स्कूल खुला था. लेकिन, स्कूल में न तो छात्र थे और न ही शिक्षक. इतना ही नहीं स्कूल के कार्यालय में काम करनेवाले शिक्षकेतर कर्मचारी भी गायब थे. स्कूल प्रशासन की यह हकीकत जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से करवाये गये औचक निरीक्षण में पायी गयी. शनिवार को डीपीओ डाॅ अशोक कुमार डीवीआर के जलालपुर उच्च विद्यालय, पटना सिटी पहुंचे.
स्कूल तो खुला था, लेकिन स्कूल से शिक्षक गायब थे. प्रभारी प्राचार्य से जानकारी लेने पर पता चला कि कई दिनों से शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं. इससे छात्र भी स्कूल से गायब रहते हैं. डीपीओ ने तुरंत इन तमाम शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों के एक दिन के वेतन काटने का आदेश दिया.
नियमित के साथ नियोजित शिक्षक भी शामिल : इस स्कूल में पांच सौ से अधिक छात्र हैं. लेकिन, शनिवार को मात्र 100 छात्र ही उपस्थित थे. निरीक्षण में 7 शिक्षक गायब थे. इसमें पांच नियमित और दो नियोजित शिक्षक हैं. वहीं, छह शिक्षकेतर कर्मचारी है. इसके अलावा एक लिपिक है, जो स्कूल से अनुपस्थित पाया गया. इन 13 लोगों पर तुरंत कार्रवाई का आदेश डीपीओ ने दिया है. डीपीओ डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि जो शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी स्कूल में अनुपस्थित थे, उन सभी का एक दिन का वेतन काट दिया गया है.