28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हरे-हरे नहीं, भगवान की चरणों में चढ़ने लगे गुलाबी-गुलाबी नोट

नये नोट ने बढ़ा दिया भगवान पर चढ़ावे का ग्रोथ रेट पटना : भगवान के चरणों में चढ़ने वाले हरे-हरे नोट अब गुलाबी-गुलाबी हो चुके हैं. नोटबंदी के बाद गुलाबी रंग वाले 2000 के नोट मंदिरों के दानपात्र में चढ़ाये जाने लगे हैं. इसके कारण ही नोटों की हरियाली अब बदलकर गुलाबी हो चुकी है. […]

नये नोट ने बढ़ा दिया भगवान पर चढ़ावे का ग्रोथ रेट
पटना : भगवान के चरणों में चढ़ने वाले हरे-हरे नोट अब गुलाबी-गुलाबी हो चुके हैं. नोटबंदी के बाद गुलाबी रंग वाले 2000 के नोट मंदिरों के दानपात्र में चढ़ाये जाने लगे हैं. इसके कारण ही नोटों की हरियाली अब बदलकर गुलाबी हो चुकी है. पटना के सभी बड़े मंदिरों के दानपात्र में 2000 रुपये के नये नोट मिलने लगे हैं और इसकी आमद देखकर मंदिर प्रबंधन के साथ पुजारी वर्ग भी खुश हैं, क्योंकि कल तक यही दो हजारी सोशल स्टेटस का प्रतीक थी और अब वह श्रद्धा के भाव से भगवान के चरणों तक पहुंच रही है. पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर के साथ ही बेली रोड का हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में इस नये नोट की आमद शुरू हो चुकी है.
महावीर मंदिर में इसी सप्ताह मंगलवार को दो हजारी का नया नोट देखकर सभी खुश हुए और यही हाल बेली रोड के राजवंशी नगर हनुमान मंदिर का भी है. नोटबंदी का असर मंदिरों के आरती की थाली में भी नजर आ रहा है. पूजा-पाठ के साथ श्रद्धालु मंदिरों में चढ़ावा के अलावा आरती में दिल खोलकर दान कर रहे हैं. अब मंदिरों में चढ़ावे की राशि 100 के बजाये 500 रुपये के नोट में तब्दील हो गयी है. आरती थाल में अन्य छोटे नोटों के साथ 500 रुपये के नोट भी नजर आने लगे हैं. बजरंग बली मंदिर, राजवंशीनगर के पुजारी पं सुरेंद्र झा का भी कहना है कि सात दिनों से चढ़ावे में रोज कुछ नोट 500 के रहते हैं.
गुप्तदान में नहीं बढ़ी बंद हुए नोटों की संख्या
गुप्तदान में बंद होने वाले पांच सौ और हजार के नोटाें की संख्या नहीं बढ़ी है. इस सप्ताह महावीर मंदिर में 67 नोट एक हजार रुपये के आये और पांच सौ के कुल 260 नोट गुप्त दान में आये जो औसत है. महावीर मंदिर के कर्मचारियों ने बताया कि यह नॉर्मल ही है. इस कारण हमें लगता है कि अभी नये नोट से एक्सचेंज के कारण लोग अभी गुप्तदान में बंद हुए नोटों का चढ़ावा नहीं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें