28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी राशि निकली, फिर भी नहीं बन पाया विद्यालय

मोकामा : कन्हाईपुर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय भवन निर्माण मद की पूरी राशि निकालने के बाद भी प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय भवन निर्माण पूर्ण नहीं कराया . 26 लाख रुपये की लागत से विद्यालय के लिए नया भवन बनाया जाना था. आधा- अधूरा भवन निर्माण कर एक साल से पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक गायब हैं […]

मोकामा : कन्हाईपुर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय भवन निर्माण मद की पूरी राशि निकालने के बाद भी प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय भवन निर्माण पूर्ण नहीं कराया . 26 लाख रुपये की लागत से विद्यालय के लिए नया भवन बनाया जाना था. आधा- अधूरा भवन निर्माण कर एक साल से पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक गायब हैं . प्रभारी प्रधानाध्यापक खुद तो बगैर किसी सूचना के विद्यालय से गायब हुए ही विद्यालय के तमाम वित्तीय अभिलेख, चेकबुक व पासबुक भी अपने साथ लेते चले गये हैं .
विद्यालय भवन निर्माण मद की पूरी राशि निकालने के बाद भी विद्यालय भवन पूरा नहीं बन पाया है. इतना ही नहीं सरकारी विद्यालयों के बच्चों को परिभ्रमण पर भेजनेवाली योजना के पैसे भी निकाल लिये गये, लेकिन बच्चों को परिभ्रमण का लाभ नहीं मिल सका है. मोकामा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी गयी जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. बीइइओ ने डीइओ को भेजी गयी जांच रिपोर्ट में आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी की है.
विद्यालय की शिक्षिका सुनीता कुमारी ने वित्तीय अनियमितता सहित अन्य आरोपों की शिकायत की थी. विद्यालय भवन निर्माण मद में मिली राशि की संपूर्ण निकासी कर ली गयी, लेकिन भवन निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है. पटना जिला के डीपीओ ने पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को 27 सितंबर तक हर हाल में भवन निर्माण पूर्ण कराने को कहा था, लेकिन आज तक भवन निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है. विद्यालय से अनुपस्थित रहने के बावजूद 23 जून को पौने सात लाख रुपये की निकासी भी कर ली गयी़
1200 बच्चों के नामांकन वाले इस विद्यालय में कमरों का भी अभाव है. बीइइओ की जांच में स्पष्ट हुआ कि मिड डे मील में पच्चीस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी, लेकिन पैसे आज तक जमा नहीं कराये गये़ इलाके के जिला पार्षद रामदेव यादव बताते हैं कि छात्रवृत्ति योजना व परिभ्रमण योजना में भी नब्बे हजार रुपये निकाले गये, लेकिन न तो उपयोगिता प्रमाणपत्र दिया गया और न ही पैसों का कहीं लेखा -जोखा है. मोकामा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय अनियमतताओं को सत्य पाया गया है और जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेज कर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें