बंदरा: पीअर थाना क्षेत्र के घोसरामा गांव में शनिवार की रात पिता व पुत्री का रिश्ता शर्मसार हुआ. पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री से लगातार तीन बार दुष्कर्म किया. लड़की के शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोगों ने दुष्कर्मी पिता को पकड़ कर घर में बंद कर दिया.
पीड़ित लड़की का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. बुधवार की सुबह जब लड़की की तबीयत खराब हुई, तो परिजनों ने इसकी सूचना पीअर थाना पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष मंजु सिंह ने दुष्कर्मी पिता को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने लड़की को इलाज के लिए डॉ उमेश प्रसाद ठाकुर के यहां भरती कराया.
पीड़ित लड़की की नानी ने बताया कि दस वर्ष पूर्व रोमा (काल्पनिक नाम) की मां का निधन हो गया. इसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली. पिछले साल उसकी दूसरी पत्नी का भी निधन हो गया. रोमा के दो भाई व एक बहन है. मंगलवार की रात रोमा घर में सो रही थी. इसी बीच उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया. जब रोमा ने इसका विरोध किया, उसके पिता ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद लड़की ने शोर मचाना शुरू किया, तो वह भागने लगा. इसी दौरान लेकिन आस-पास के लोगों ने उसे दबोच लिया. पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद उसके पिता ने धमकी दी कि यदि इसके बारे में किसी को बताया तो वह जहर खाकर मर जायेगा व उसे भी गला दबा कर मार डालेंगे.
पुलिस पीड़ित लड़की को उसकी नानी के साथ थाने ले आयी. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में लड़की ने अपने पिता द्वारा धमका कर दुष्कर्म करने की बात कही है. वहीं, दुष्कर्मी पिता ने भांग के नशे में रहने के कारण घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को लड़की का मेडिकल चेकअप कराया जायेगा. फिलहाल, इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.