23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 से गांधी मैदान की चारों ओर वन वे

योजना. स्मार्ट सिटी की बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने लिया निर्णय पटना : गांधी मैदान की चारों ओर की सड़क को 24 नवंबर से क्लॉक वाइज वन वे करने का निर्णय लिया गया है, ताकि इस क्षेत्र में यातायात को सहज किया जा सके. गांधी मैदान में गाड़ियों की भीड़ बढ़ने के कारण […]

योजना. स्मार्ट सिटी की बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने लिया निर्णय
पटना : गांधी मैदान की चारों ओर की सड़क को 24 नवंबर से क्लॉक वाइज वन वे करने का निर्णय लिया गया है, ताकि इस क्षेत्र में यातायात को सहज किया जा सके. गांधी मैदान में गाड़ियों की भीड़ बढ़ने के कारण कई बार देखा गया है कि एक हिस्से में जाम होता है, तो दूसरे हिस्सा खाली रहता है.
ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में बुधवार को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पटना शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए गठित समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय में कहीं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गयी है, जिसमें एनआईटी के संजीव सिन्हा, बुडको के परियोजना निदेशक, सत्येन्द्र कुमार सिंह को शामिल रहेंगे. यह गठित टीम 24 नवंबर से गांधी मैदान के चारों ओर शुरू होने वाले क्लॉक वाइज वन वे के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के बाद वाहनों के आवागमन की मॉनीटरिंग करेंगे और इसका प्रतिवेदन प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय को देंगे. इसके लिए 15 अतिरिक्त होम गार्ड जवान लगाये जायेंगे. बैठक में अभिषेक सिंह, पीके दास, शीर्षत कपिल अशोक आदि मौजूद थे.
बैठक में ये फैसले लिये गये
डाकबंगला चौराहे पर पैदल यात्रियों के लिए तीन दिशाओं में जाने के लिए भूमिगत पाथवे का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर सहमति देते हुए उसे स्मार्ट सिटी में शामिल करने का निर्देश दिया गया है.
कमला नेहरू स्लम का सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका है, जहां 1230 परिवार का सर्वे हुआ है. निर्देश दिया गया कि कमला नेहरू स्लम क्षेत्र के विकास को पीपी मोड में लेते हुए वहां उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाये. तालाब का सौन्दर्यीकरण करते हुए उसे पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जाये. चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, पार्किंग, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, फुटपाथ, कैफेटेरिया व अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास का प्रस्ताव भी उसमें सम्मिलित किया जाये.
न्यू मार्केट, पटना और बकरी बाजार के सर्वे का कार्य हो चुका है. निर्देश दिया गया कि इस योजना को पीपी मोड में लेते हुए न्यू मार्केट और बकरी बाजार के वर्तमान दुकानों को तोड़कर पीपी मोड में पूरे में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मॉल व पार्किंग बनायी जाये. 15 दिनों में विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया गया है.
स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चयनित क्षेत्र में पड़ने वाले 12 सरकारी भवनों की छत पर सोलर लाइट लगाने से 12 मेगावाट की आपूर्ति के लिए पीपी मोड में सोलर पैनल लगाने के प्रस्ताव को स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव में सम्मिलित करें.
रीवर डेवल्पमेंट फ्रंट के तर्ज पर कलेक्ट्रेट घाट से बांस घाट के बीच के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण करने संबंधी सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है. निर्देश दिया गया कि इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, उद्यान का विकास, पार्क का निर्माण, वेंडिग जोन, अप्रोच रोड, वाहनों के पार्किंग हेतु स्थल चिह्नित करते हुए पाथ-वे के निर्माण के प्रस्ताव को स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव में शामिल किया जाये.
मंदिरी नाला को आंशिक रूप से कवर करतेे हुए नाला को पक्कीकरण करने संबंधी डिजाइन और प्राक्कलन इस प्रकार बनाया जाये, ताकि नाला के किनारे की मौजूदा सड़क की चौड़ीकरण करते हुए, डबल लेन का (डिवाइडर सहित) बनवाया जाये आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें