Advertisement
रिटायर्ड हवलदार और बेटा भेजे गये जेल
पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज इलाके में मंगलवार को पुलिस के सामने फायरिंग मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक प्राथमिकी जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट के बयान पर दर्ज की गयी है. जिसमें उन्होंने रिटायर्ड हवलदार अशोक कुमार सिंह व उसके बेटे मनीष कुमार के खिलाफ फायरिंग करने, दहशत पैदा […]
पटना : कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज इलाके में मंगलवार को पुलिस के सामने फायरिंग मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक प्राथमिकी जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट के बयान पर दर्ज की गयी है. जिसमें उन्होंने रिटायर्ड हवलदार अशोक कुमार सिंह व उसके बेटे मनीष कुमार के खिलाफ फायरिंग करने, दहशत पैदा करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है.
इसी मामले में दोनों बाप-बेटे को पुलिस ने जेल भेज दिया है. दूसरी प्राथमिकी स्थानीय लोगों ने रिटायर्ड हवलदार व उसके बेटे के खिलाफ दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि बाप और बेटे ने उन लोगों की हत्या की नीयत से फायरिंग की थी. तीसरी प्राथमिकी रिटायर्ड हवलदार के बयान के आधार पर दर्ज की गयी है.
जिसमें उसने बताया कि लोगों ने उसके पूरे परिवार को घेर लिया था और मारपीट की थी. सुरक्षा के कारण उनको मजबूरी में फायरिंग करनी पड़ी. डीएसपी विधि व्यवस्था मो शिबली नोमानी ने बताया कि तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है और छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement