21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवाओं और डॉक्टरों की नहीं होगी कमी

गुरुपर्व . गुरु गोविंद िसंह अस्पताल का निरीक्षण क्षेत्रीय उपनिदेशक ने बैठक की 30 तक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान अतिरिक्त एक सौ बेड की व्यवस्था की जायेगी. चिकित्सक की कमी को दूर किया जायेगा. बाहर से चिकित्सकों को तैनात किया जायेगा. […]

गुरुपर्व . गुरु गोविंद िसंह अस्पताल का निरीक्षण
क्षेत्रीय उपनिदेशक ने बैठक की
30 तक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान अतिरिक्त एक सौ बेड की व्यवस्था की जायेगी. चिकित्सक की कमी को दूर किया जायेगा. बाहर से चिकित्सकों को तैनात किया जायेगा. दवाओं की कमी को दूर करने के लिए टेंडर निकाला गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति व सिविल सर्जन स्तर पर भी दवाओं की व्यवस्था अस्पताल में की जा रही है.
यह बात बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ केके मिश्र ने श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में कही. विभाग की ओर से शताब्दी गुरुपर्व को लेकर जो तैयारी की जा रही है, इसी क्रम में वे अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक करने व निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. क्षेत्रीय उपनिदेशक ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व को लेकर जितनी भी तैयारी अस्पताल में हो रही है, वह सभी तैयारी 30 नवंबर तक या फिर दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक पूरी हो जायेगी. अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह टीम बना कर कार्य को सुचारु ढंग से कराएं. पदाधिकारी व कर्मी कार्य में कोताही बरतेंगे, तो कार्रवाई की जायेगी.
अस्पताल के वर्तमान बेड के साथ एक सौ अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गयी है. बताते चलें कि अस्पताल में यूं तो स्वीकृत बेड 394 है, वर्तमान समय में अस्पताल के अंदर 127 बेड कार्यरत हैं.ऐसे में शताब्दी गुरुपर्व को लेकर एक सौ और बेड की व्यवस्था होगी.
निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश
क्षेत्रीय उपनिदेशक ने बैठक से पहले अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया. इस दौरान अस्पताल के बाहर बन रहे पार्क का भी निरीक्षण किया.
इसके बाद बैठक की. बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक डॉ एसपी विनायक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शंभुनाथ सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति के वरीय चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ नमिता मिश्र,अस्पताल के अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी अंजनी वर्मा, अस्पताल प्रबंधक आरके चौहान व मैट्रोन के साथ अन्य चिकित्सक उपस्थित थे. क्षेत्रीय उपनिदेशक ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व को लेकर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नियमित रूप से समीक्षा बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें