पटना सिटी: दीदारगंज स्थित कटरा बाजार समिति में 16 फरवरी को होने वाली जदयू की संकल्प रैली पर सीसीटी कैमरे की नजर रहेगी. बुधवार को एडीजी सुनील कुमार, आईजी विशेष शाखा जीतेंद्र कुमार गंगवार व वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दरम्यान अधिकारियों ने आयोजन स्थल के साथ मुख्यमंत्री के आने वाले मार्ग का भी निरीक्षण कर साथ रहे डीएसपी राजेश कुमार व फतुहा डीएसपी अनोज कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. दूसरी ओर समाज में जब अमन चैन, भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा, तभी विकास का माहौल बनेगा. यह बात सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने पटना साहिब विधानसभा में 16 फरवरी की प्रस्तावित संकल्प रैली को लेकर आयोजित नुक्कड़ सभा में कही. प्रदेश जदयू महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष राजकुमारी विभु ने दावा किया कि 16 फरवरी को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी.
75 फुट लंबा व 43 फुट चौड़ा होगा मंच
रैली को लेकर की जा रही तैयारियों के दरम्यान 75 फीट लंबे और 43 फीट चौड़ा मंच का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य करा रहे जदयू के राहुल अग्रवाल ने बताया कि ईंट से पक्का मंच बनाया जायेगा.
रोस्टर में लगी है डयूटी
एसडीओ त्याग राजन एसएम ने रैली स्थल पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा की तैयारियों को ले रोस्टर में दंडाधिकारी को लगाया गया है. जो तीन पालियों में बीते छह फरवरी से चल रही है. जबकि रैली के दिन से भी चिह्न्ति एक दर्जन जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है.