पटना: जक्कनपुर थाना के मीठापुर बस स्टैंड के समीप गया रोड स्थित रघुनाथ ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के साढ़े तीन लाख के जेवर चुरा लिये. चोर तिजोरी भी अपने साथ लेकर बाहर चले गये थे. सुबह चोरी की जानकारी होने पर दुकान मालिक संजय कुमार वर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि बहादुरपुर गांव के खेत में एक तिजोरी फेंका हुई है. संजय ने दुकान की तिजोरी होने की पुष्टि की.
तिजोरी कर दी खाली : पुलिस के अनुसार चोरों ने बीती रात दुकान के लकड़ी के दरवाजे पर लगे दो तालों को काट कर अंदर घुसे और ग्रिल चैनल पर लगे चार तालों को तोड़ दिया. चोरों ने दुकान के दराज में रखे चार हजार रुपये नगद व लोहे की तिजोरी उठा ले गये. उक्त तिजोरी में पौने तीन लाख के सोने की जंजीर, टॉप्स, झुमका, चूड़ी, अंगूठी व 75 हजार रुपये के चांदी की बिछिया, पायल व पूजा के सामान थे.
बच्ची ने दी घटना की जानकारी : रघुनाथ ज्वेलर्स के ऊपर दुकान मालिक का मकान है. बुधवार की सुबह जब संजय कुमार अपनी बच्ची को ऑटो पकड़ाने के लिए दुकान के समीप आये, तो बच्ची ने संजय को बताया कि पापा, दुकान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
125 किलो की काटी तिजोरी
चोर भारी-भरकम तिजोरी को काट कर उसमें रखे जेवर निकाल लिये, उसके बाद तिजोरी को बहादुरपुर गांव में फेंक दिया. दुकानदार संजय के अनुसार तिजोरी का वजन लगभग 125 किलो था.
क्या कहते हैं अधिकारी
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही तिजोरी मिलने वाले स्थान के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटायी जा रही है.