पटना : कोतवाली टी प्वाइंट पर एक पूर्व महिला एमएलसी के बोलेरो चालक संजय कुमार ने ट्रैफिक सिगनल को तोड़ा, जिससे बीच चौराहे पर गाड़ी खड़ी हो गयी. पुलिस वहां से गाड़ी को हटाने को आगे बढ़ी, तो ड्राइवर ने गाड़ी को बायें काट कर भागने का प्रयास किया. इससे दो ट्रैफिक पुलिस के जवान चोटिल होते-होते बचे. हालांकि, यातायात पुलिस की महिला कांस्टेबल गाड़ी को साइड करवायी.
इस दौरान पूर्व महिला एमएलसी तो चुप रहीं, लेकिन उनके साथ रहे एक बुजुर्ग व चालक उल्टे पुलिस से ही उलझ पड़े और ऊंची पैरवी की धमकी देने लगे. लेकिन, महिला कांस्टेबल भी अड़ गयी और गाड़ी की चाबी और कागजात लेकर कोतवाली थाना चली गयीं. पूर्व एमएलसी व बुजुर्ग को भी कोतवाली थाना आना पड़ा. थाने के अंदर भी महिला एमएलसी चुपचाप बैठी थी, लेकिन बुजुर्ग पैरवी की धौंस दे रहे थे.
अंत में जुर्माना लेने के बाद कोतवाली पुलिस ने बोलेरो काे छाेड़ा. बताया जाता है कि पूर्व एमएलसी बेगूसराय से कम्यूनिस्ट पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेने पटना आयी थीं और पुराने पटना म्यूजियम की से कोतवाली टी प्वाइंट की ओर पहुंची. लेकिन, वहां पहुंचते ही रेड सिगनल हो गया. चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिसके कारण बोलेरो बीच चौराहे पर फंस गया, क्योंकि उस बोलेरो के आगे व पीछे से गाड़ी जा रही थी.