पटना : बिहार में राजधानी पटनासे सटेनौबतपुर में बदमाशों नेपार्किंग विवादको लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार को गोली मारदी. घायल दुकानदार ने इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएचभेजदिया है. मामूली बात को लेकर हुई इस हत्या की वारदात के बाद से इलाके के लोग सहमें हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक रंजय की नौबतपुर के लख इलाके में दुकान है. उसकी दुकान के आगे दो बाइक सवार और एक ऑटो वाले आपस में झगड़ रहे थे. दुकानदार रंजय ने बीच बचाव कर झगड़ा छुड़ा दिया लेकिन बाद में उन्हीं बाइक सवारों ने आकर दुकानदार को गोली मार दी.